featured यूपी

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना टीकाकरण कराने आए लोगों का किया उत्साहवर्धन

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना टीकाकरण कराने आए लोगों का किया उत्साहवर्धन

लखनऊ:  राजधानी स्थित तिलकेश्वर महादेव मंदिर में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेशन सेन्टर का लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुभारंभ किया। साथ ही टीका लगवाने आए हुए लोगों का उत्साहवर्धन भी किया। बता दें कि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया शहर में शत् प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने के लिए निरंतर वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर रही हैं। इस दौरान वे ये सुनिश्चित करती हैं कि अधिक से अधिक लोगो को बिना किसी परेशानी के टिका लगवा सकें। इसी कड़ी में महापौर संयुक्ता भाटिया सोमवार को तिलकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची थीं।

इस दौरान संयुक्ता भाटिया ने कहा कि तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। महापौर ने कहा कि आप सभी को यह बात ध्यान में रखनी है कि कोरोना अभी गया नहीं है। हमारी लापरवाही इस खतरे को बहुत बढ़ा सकती है। ‘वैक्सीन भी और मास्क भी’ यह मंत्र हमें हमेशा याद रखना है। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के अध्यक्ष सीपी अवस्थी, संध्या बाजपेयी, देवेंद्र शुक्ला, दयाशंकर पांडेय, नीतू , पूनम मिश्रा सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Related posts

रूस से एस-400 खरीदेगा भारत, अमेरिका को रास नहीं आ रही दोनों की दोस्ती

lucknow bureua

कावेरी विवाद के चलते बेंगलुरू में सामान्य स्थिति बहाल, आंशिक कर्फ्यू लागू

shipra saxena

यूपी चुनाव 2022: सीएम योगी ने किए गिरिराज महाराज के दर्शन, लोगों से मांगे वोट

Saurabh