Breaking News यूपी

President in Lucknow: राष्ट्रपति दौरे का आखिरी दिन, जानें पूरा कार्यक्रम

President in Lucknow: राष्ट्रपति दौरे का आखिरी दिन, जानें पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को वह दिल्ली वापिस लौट जाएंगे। आज सबसे लोकभवन में सुबह 11:30 एक कार्यक्रम में महामहिम शामिल होंगे।

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

सबसे राष्ट्रपति ने लखनऊ में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह राजभवन में हाई-टी और रात्रिभोज में शामिल हुए। इसमें मुख्य न्यायाधीश सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशों के साथ एक फोटो सेशन भी हुआ।

WhatsApp Image 2021 06 28 at 8.06.43 PM President in Lucknow: राष्ट्रपति दौरे का आखिरी दिन, जानें पूरा कार्यक्रम

मंगलवार दौरे का आखिरी दिन

पांच दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति मंगलवार को कई आयोजनों का हिस्सा बनेंगे, इसके बाद वह दिल्ली वापिस लौट जाएंगे। इसके पहले सुबह 11:30 वह लोकभवन जाएंगे। यहां ऐशबाग में बन रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। यह निर्माण कार्य 1.34 एकड़ में किया जाना है, यहां बाबा साहब की 25 फीट की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

इन सबके अतिरिक्त यहां कई आधुनिक सुविधाओं को भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें ऑडिटोरियम, संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केंद्र, कैफेटेरिया आदि शामिल है। इन कार्यक्रमों के बाद वह विशेष विमान से दिल्ली वापिस लौट जाएंगे।

Related posts

बुंदेलखंड : अब बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा

bharatkhabar

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष आज ला सकता है ‘महाभियोग प्रस्ताव’

rituraj

उच्च न्यायालयों के नाम बदलने वाले विधेयक को मंजूरी

bharatkhabar