featured यूपी

एएनएम के लिए आगे आया संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, अब करेगा यह काम

एएनएम के लिए आगे आया संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, अब करेगा यह काम

लखनऊ: संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय वर्चुअली बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने की। इस बैठक में कई रणनीतियों पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद योगेश उपाध्याय (महामंत्री) ने कहा कि आगामी आठ जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष समस्या समाधान हेतु निवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे।

क्या है मामला

योगेश उपाध्याय के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत संविदा एएनएम द्वारा नियमित नियुक्तियों में पेट परीक्षा न लिए जाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत रुकी हुई स्थानातरण निति बहाल किए जाने, समान कार्य का समान वेतन आदि जैसी समस्याओं से झूझ रहे हैं। समस्त एएनएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं मिशन निदेशक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे।

सभी संवर्गो की हैं ये समस्याएं

बैठक में वर्चुअली जुड़े आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री ने कहा कि उपरोक्त समस्याएं न सभी संवर्गो की हैं। उन्होंने बताया, वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा 3%एक्सट्रा बजट मिलने के बाद भी कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो सकी है। वहीं प्रदेश संयोजिका सुनैना अरोड़ा ने कहा कि एएनएम संगठन, संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा है कि एएनएम के साथ किसी प्रकार की अमनवता रवैया अपनाने की दशा में संगठन उनके सहयोग में खड़ा मिलेगा।

 

Related posts

शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

shipra saxena

गुजरात चुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा, अमित शाह मनाने पहुंचे

Breaking News

जब शिल्पा शेट्टी ने सुनाई थी पति राज कुंद्रा की कहानी, पापा थे कंडक्टर, मम्मी करती थी फैक्ट्री में काम, Video Viral   

Rahul