featured यूपी

Lucknow: कंटेनमेंट जोन के लिए डीएम ने जारी किए नंबर, अब घर बैठे मंगाएं दवाई

Lucknow: कंटेनमेंट जोन के लिए डीम ने जारी किए नंबर, अब घर बैठे मंगाएं दवाई

लखनऊ: लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिन इलाकों में कोरोना के मरीज पाए पाए गए हैं उसको प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए राजधानी लखनऊ में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस दौरान आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अधिकारियों की टीमें भी गठित कर दी गई हैं।

डीएम ने बताया कि अधिकारियों की इन टीमों के द्वारा आम जनता को घर बैठे दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए डोर टू डोर दवाए उपलब्ध करवे और कालाबाजारी को रोकने का निरंतर प्रयास किया काल करके दवाओं को मंगाया जा सकता है। इसी क्रम मेडिकल स्टोर्स के नंबर भी जारी कर दिए हैं।

जोनवार जारी किया गया नंबर

अगर आप आलमबाग, कृष्णानगर, रश्मिखंड शारदा नगर, ज्ञानदीप कॉलेज, पारा रोड, आरडीएसओ कॉलोनी के आसपास रहते हैं तो इन मेडिकल स्टोर्स से दवाई मंगा सकते हैं

  • माया मेडिकल स्टोर, आलमबाग, लखनऊ। फोन नंबर 9889861373, 9415159282
  • मेडलाइफ इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर। फोन नंबर 186012341234, website- Medlife.com
  • अपोलो फार्मेसी, शॉप नंबर 569/153/2 केए, प्लाट नंबर तीन, कृष्णानगर, लखनऊ। फोन नंबर- 7388889459

बादशाहनगर रेलवे स्टेशन, अलीगंज, महानगर, विकासनगर वाले इन नंबरों पर करें फोन

  • मेडलाइफ इंटरनेशनल, फोन नंबर 186012341234,
  • website- Medlife.com
  • शकुन मेडिकल स्टोर, शॉप नंबर एम-10, महानगर। फोन नंबर
  • 9839766222
  • अपोलो फार्मेसी, शॉप नंबर एमएमबी-1/141,एसबीआई कालोनी, सीतापुर रोड, अलीगंज, लखनऊ
  • 8800288746

चिनहट, विपुलखंड, नेहरू इन्क्लेव, विनम्र खंड, ग्रीनवुड अपार्टमेंट के लिए ये नंबर हुए जारी

  • पवन मेडिकल स्टोर, चिनहट, लखनऊ। फोन नंबर- 8799644799
  • मेडलाइफ इंटरनेशनल, फोन नंबर 186012341234, वेबसाइट- Medlife.com
  • चंदन फार्मेसी, पहली मंजिल, इंदिरा दीप कॉम्पलेक्स, फैजाबाद रोड, फोन नबर- 052266666600/9919791119

इंदिरा नगर, आम्रपाली अवध, फैजाबाद रोज, शक्तिनगर के लिए ये नंबर हुए जारी

  • अपोलो फार्मेसी, शॉप नंबर ए-869, ग्राउंड फ्लोर, इंदिरा नगर, लखनऊ। फोन नंबर- 8052399997
  • मेडलाइफ इंटरनेशनल, फोन नंबर 186012341234, वेबसाइट- Medlife.com
  • Dawaighar.com, Indira Nagar Lko 9335055771, 9554531021

सीएचसी सिल्वल जुबली टीवी हास्पिटल, ठाकुरगंज, 418/33 देवीदास मार्ग, बाबा हजाराबाग, ठाकुरगंज रामबिहार कालोनी के लिए ये नंबर हुए जारी

  • अपोलो फार्मेसी, शॉप नंबर ए-869, ग्राउंड फ्लोर इंदिरा नगर लखनऊ। फोन नंबर- 8052399997
  • मेडलाइफ इंटरनेशनल, फोन नंबर- 186012341234, वेबसाइट- Medlife.com
  • हमजा मेडिकल स्टोर, ठाकुरगंज। फोन नंबर- 8896666906
  • सीएचसी, टुड़ियागंज एफ 255 राजाजीपुरम, राम बिहार कालोनी।
  • अपोलो फार्मेसी, शॉप नंबर 869, ग्राउंड फ्लोर, इंदिरा नगर, लखनऊ। फोन नंबर- 8052399997
  • शरद आनंद मेडिकल स्टोर, ई-ब्लॉक, 2219, राजाजीपुरम, लखनऊ। फोन नंबर- 9839825387,
  • 9838622222
  • मेडलाइफ इंटरनेशनल, फोन नंबर 186012341234, वेबसाइट- Medlife.com
  • एशबाग, फ्लैट नंबर 308, रोहित पैराडाइज, ऐपी सेन रोड।
  • राज मेडिकल स्टोर, 278/92, एशबाग रोड राजेंद्र नगर, लखनऊ। फोन नंबर- 9415547627
  • मेडिकल इंटरनेशलन, फोन नंबर- 186012341234, वेबसाइट- Medlife.com
  • अशी मेडिकल स्टोर, 278/99। एशबाग रोड, नाका हिंडोला, लखनऊ।
  • फोन नंबर- 9415086495

Related posts

500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की सीमा 14 नवंबर तक बढ़ी

Rahul srivastava

पंडोखर सरकार पहुंचे गोवर्धन, गिरीराज जी का दुग्धाभिषेक कर लगाई सात कोसीय गिरिराज परिक्रमा

Rahul

बिहार: स्वच्छ भारत की ब्रांड एंबेसडर बनी पाकिस्तानी बच्ची

lucknow bureua