Breaking News featured यूपी

लखनऊ: CMS के 47 छात्रों को कानून मंत्री ने किया सम्मानित, बोले- राष्ट्रीय स्तर पर…  

लखनऊ: CMS के 47 छात्रों को कानून मंत्री ने किया सम्मानित, बोले- राष्ट्रीय स्तर पर...

लखनऊ: CLAT 2021 में सिटी मोंटेसरी स्कूल के सफल हुए 47 छात्रों को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मान मिला। सीएमएस गोमती नगर ब्रांच में सम्मान समारोह आयोजित हुआ और इस दौरान सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी भी मौजूद रहे।

बता दें कि आर्यन कुमार मिश्रा, देवेश प्रताप माल, अपूर्वा वर्मा, अरिंदम चतुर्वेदी, आनवी अग्रवाल, यश सिंह, इशिता शुक्ल, श्रेया यादव, अक्षिता पाल, इशिता शर्मा, काव्य श्रीवास्तव, कुश शंकर, सौरव सिंह, शान मोहम्मद, प्रज्व्वल सिंह, ईशा सिंह, आलिया फातिमा आदि छात्र-छात्राओं को कानून एवं विधि न्यायमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया है।

सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं: बृजेश पाठक

मंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि, सीएमएस के 47 छात्रों ने क्लैट जैसे महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा के एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा, ‘इन सभी बच्चों को मेरी शुभकामनाएं हैं, सभी के उज्जवल भविष्य की मैं कामना कर रहा हूं। डॉ. जगदीश गांधी की मेहनत और लग्न की बदौलत ये संभव हुआ है। सीएमएस की सभी टीचर्स को भी मेरी शुभकामनाएं हैं, उनकी मेहनत आज रंग लाइ है। इससे लखनऊ और प्रदेश, दोनों का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन हुआ है।’

सीएमएस की ऐतिहासिक उपलब्धि है ये: डॉ. जगदीश गांधी

वहीं इस मौके पर सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने कहा, ‘क्लैट जैसे ऑल इंडिया एग्जाम में एक ही संस्था से 47 बच्चों का सफल परिणाम आना, अपने आप में एक उपलब्धि है। हमारे स्कूल में जब भी चीफ जस्टिस की प्रेस कांफ्रेंस होती है तो बच्चे उनसे रूबरू होते हैं और उनके अन्दर भी ये सोच उभरती है कि एक दिन वे भी जज बनें। यही कारण है कि एकसाथ 47 बच्चों ने इस एंट्रेंस एग्जाम को पास किया है। लीगल स्टडीज में करियर काफी अच्छा है, मैं उन टीचर्स को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेहनत करके इन बच्चों को इस काबिल बनाया की वे आज क्लैट जैसी परीक्षा में बैठे और क्लियर किया।’

Related posts

UP News: 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

Rahul

पीएम मोदी का जांगला में शो रहा फ्लॉप: गोमासे

Rani Naqvi

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपये का सिक्का

Rahul