featured यूपी

महिला डॉक्टर के इलाज का पूरा खर्च उठायेगी योगी सरकार, डेढ़ करोड़ रूपए की देगी मदद

महिला डॉक्टर के इलाज का पूरा खर्च उठायेगी योगी सरकार, डेढ़ करोड़ रूपए की देगी मदद

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं, बच्चों और गरीबों के प्रति काफी संवेदनशील बनी रहती है। इसकी झलक उनके फैसलों में देखने को अक्सर मिल जाती है। एक बार फिर ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है, जहां अस्पताल में भर्ती महिला डॉक्टर के लंग्स ट्रांसप्लांट के दौरान होने वाले एक करोड़ से अधिक के खर्चे की पूरी जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है।

पीड़िता के परिवार ने लगाई सीएम से गुहार

दरअसल, पीड़ित महिला डॉक्टर का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसके चलते इलाज कराने में असमर्थ है। परिवार ने डॉक्टर की मदद करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोहिया संस्थान की महिला रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन के लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।

लोहिया अस्पताल की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन को फेफड़ा प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई या हैदराबाद के अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिए दोनों अस्पतालों के अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

जिंदगी और मौत की जंग जूझ रही हैं डॉ. सुमन

दरअसल, पूरा मामला लोहिया अस्पताल का है, जहां 31 साल की डॉक्टर शारदा सुमन लंग्स की समस्या के चलते बीते 45 दिनों से सांस लेने वाली इकमो मशीन के सहारे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने परिवार वालों को लंग्स ट्रांसप्लांट की बात कही।

बतौर जूनियर रेजिडेंट के तौर पर तैनात है महिला डॉक्टर

डॉ शारदा सुमन कोरोना काल में डॉ राम मनोहर लोहिया में बतौर जूनियर रेजिडेंट के ड्यूटी पर थीं। डॉ शारदा सुमन गर्भवती थी। उस बीच कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गईं। बीते 14 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद होम आइसोलेशन में थी। फिर अचानक 19 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ने से आठ की प्रेग्नेंसी में उनको भर्ती कराया गया।

सीएम योगी ने दिया सहायता का आश्‍वासन

1 मई को ऑपरेशन से डिलीवरी हो गई लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। तब डॉक्टरों ने परिवार को लंग्स ट्र्रांसप्लांट की बात बताई। पीड़ित महिला डॉक्टर के लंग्स ट्रांसप्लांट को लेकर परिवार पूरी तरह मानसिक तनाव से गुजर रहा था।

राम मनोहर लोहिया संस्‍थान की निदेशक डॉ सोनिया नित्‍यानंद, सीएमएस डॉ राजन भटनागर और चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने मुख्‍यमंत्री से मुलाकात कर डॉ शारदा का हाल बताते हुए उनकी जान बचाने के लिए फेफड़े के प्रत्‍यारोपण का विकल्‍प बताया था। जिसके बाद सीएम योगी ने उनको आर्थिक सहायता देने का आश्‍वासन दिया।

Related posts

शहीद की शव यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह

bharatkhabar

AIRTEL ने JIO को छोड़ा पीछे, जानें कहा पिछड़ गए अंबानी

Hemant Jaiman

किम जोंग उन की हुई मौत, विषेशज्ञों ने किया दावा

Samar Khan