featured यूपी

लखनऊ: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों से मिले सीएम योगी, कहा हमारे पास इनके भविष्य की योजना

Vaccination in UP crosses 3 crores

लखनऊ: कोरोना ने कई घरों की रोशनी बुझा दी, बच्चों को अनाथ कर दिया। कई घरों को उजाड़ने के बाद कोरोना तो अब धीमा पड़ गया लेकिन बहुतों को असहाय कर गया। ऐसे में यूपी के सीएम योगी ने उन मासूम बच्चों की मदद के लिए आगे आए है। कोरोना काल में अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों के लिए सीएम योगी ने हर महीने पेंशन देने की योजना शुरू की है। साथ ही सीएम ने कहा इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए भी हम योजना बना रहे है।

कई बच्चों का सीएम ने जाना हाल

सीएम योगी ने बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों से संवाद किया। सीएम योगी ने कहा गोरखपुर में ऐसे छह बच्चे है जिन्होने कोरोना काल में अपने माता और पिता दोनों को खो दिया है। मैं आज ऐसे बच्चों से उनके कानूनी अभिवाक यानी जो उनकी देखरेख कर रहे है उनसे भेंट करूंगा। ऐसे बच्चों के लिए हर महीने चार हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था 18 वर्ष की आयु तक की गई है।

कार्यक्रम में किया किट वितरण

कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों से संवाद और किट वितरण कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गोरखपुर में ऐसे 6 बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं, मैंने आज उन बच्चों और उनके कानूनी अभिभावकों से भेंट की है।

अनाथ बच्चों के लिए योजना

174 बच्चों ने अपने परिवार के कमाऊ अभिभावक को खोया है। ऐसे सभी बच्चों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार योजना लागू कर रही है। इन बच्चों को हर महीने चार हजार पेंशन दी जाएगी। बच्चों को पेंशन 18 साल की उम्र की तक दी जाएगी। इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी सरकार ने योजना बनाई है।

Related posts

डर की सत्ता कायम करना चाहती है भाजपा, हम डरने वाले नहीं: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Shailendra Singh

Gold Price Today: शादियों के सीजन में सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है नई कीमत

Neetu Rajbhar

1857 के क्रांतिकारी राव कदम सिंह पर बनेगी फिल्म, पटकथा तैयार, शूटिंग जल्द

Trinath Mishra