देश featured यूपी राज्य

राहुल गांधी लखनऊ के दौरे पर, किसानों के लिए सड़क पर उतरे

lucknow, city, rahul gandhi, memorundum, gm, lucknow

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ दौरे पर हैं। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल राहुल गांधी यहां गोमती नगर स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अफसरों से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे पर बात करेंगे। आरोप है कि अंबेडकरनगर में बगैर नोटिस दिए गांव वालों के घर गिराए जा रहे हैं और इसी मुद्दे पर कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के चीफ राज बब्बर भी अंबेडकरनगर पहुंचकर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद उन्होंने एडम‍िन‍िस्ट्रेशन की पहल के बाद धरना खत्म किया। कांग्रेस का आरोप है कि सुल्तानपुर के जगदीशपुर के कठौरा में गरीबों को बिना मुआवजा दिए उनकी जमीने छीनी जा रही हैं और अंबेडकरनगर में किसानों को बिना नोटिस दिए उनके घर तोड़े जा रहे हैं। जिस पर राहुल गांधी किसानों और गरीबों का समर्थन करने लखनऊ पहुंचे।

lucknow, city, rahul gandhi, memorundum, gm, lucknow
rahul gandhi

वहीं इसी मुद्दे को लोकर कांग्रेस के चीफ राज बब्बर ने हक मांगों अभियान चलाया। इस अभियान के तहत राज बब्बर पूरे यूपी में घुमकर किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं। उन्हें राज्य सरकार के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं। राज बब्बर का कहना है कि अगर कोई भी किसान अपने हक के लिए किसी भी कोर्ट जाना चाहता है तो हम उसके लिए वकील का इंतजाम करेंगे।

पूरा मामला

जगदीशपुर के कठौरा में NHAI, ट्रक लेन तैयार कर रहा है। इसके रास्ते में उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (UPSIDC) की जमीन आ रही है। उसने यह जमीन करीब 50 किसान परिवारों को दी थी। कांग्रेस की मांग है कि ट्रक लेन को किसान का ख्याल रखते हुए आधा किलोमीटर पीछे से डायवर्ट किया जाए।

सूत्रों की मानें तो सरकार मुआवजे से बचने के लिए यह मांग मानने के लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि राहुल इसी मुद्दे पर अंबेडकरनगर में NHAI के अफसरों से बात करेंगे। वे चाहते हैं कि मुआवजा न मिलने तक वहां किसानों के घर न तोड़े जाएं। कांग्रेस ने बीते सोमवार को किसानों का यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया। कांग्रेस मेंबर्स ने कहा कि अंबेडकरनगर में किसानों का साथ दे रहे राज बब्बर पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गए हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने शून्यकाल में कहा कि अंबेडकरनगर के धोड़ा गांव में लोगों के घर बगैर नोटिस दिए गिराए गए हैं। इस कार्रवाई का विरोध कर रहे गांव वालों के खिलाफ बल प्रयोग किया गया।

Related posts

एके शर्मा का मोदी कनेक्‍शन! इस दिलचस्‍प वाकये से जीता था भरोसा    

Shailendra Singh

राजस्थान सरकार ने धार्मिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध को हटाया, जानिए क्या है नए नियम

Neetu Rajbhar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का फैसला, स्क्रूटिनी के आवेदन की अंतिम तीथि 19 जून होगी

mahesh yadav