Breaking News यूपी

Lucknow Breaking: सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

Lucknow Breaking: सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। कोरोना का टीका सभी के लिए जरूरी है, संक्रमण की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में टीकाकरण बचाव का एकमात्र उपाय है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ सुंदरियाल से भी मुलाकात की। उनके साथ अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी मौके पर मौजूद रहे। कोवैक्सीन की पहली डोज बीते दिनों मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में ही लगवाई थी। आज सोमवार को वह दूसरी डोज लेने पहुंचे।

टीकाकरण के बाद सीएम योगी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद मन प्रफुल्लित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह सुरक्षा कवच की तरह सभी नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों से निवेदन है कि अपना नंबर आने पर टीका जरूर लगवाएं। भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा।

Related posts

मानवता हुई शर्मसारः नाबालिग को दरिंदों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप, अब तक नहीं मिला न्याय

Aman Sharma

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने लगाया रोड़ा

piyush shukla

सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा पर कसा तंज, ​कहा- बीजेपी ने राष्ट्रीय एकता को तार-तार कर दिया, साथ ही बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग

Aman Sharma