featured यूपी

लखनऊ: KGMU में अचानक भर्ती हुए ब्लैक फंगस के इतने मरीज

black-fungus

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट तबाही मचाने के बाद अब दम तोड़ रहा है। प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट के बीच में ब्लैक फंगस, वाइहट फंगस और फिर यलो फंगस ने हमला बोला। आज केजीएमयू में ब्लैक फँगस के चार नए मरीज मिले है। अबतक प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीज 506 हो गए है।

तीन मरीजों की सर्जरी हुई

ब्लैक फंगस के आज तीन मरीजों की सर्जरी की गई है। पिछले 24 घंटे में आठ मरोजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना के बाद इन फंगस ने यूपी में घातक हमला किया है। प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किय था। मौजूदा आकड़ों के हिसाब से आज यूपी में हालात बेहतर है और लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पा रही है।

तीसरी लहर की तैयारी पूरी

कोरोना सहित प्रदेश ने इन सभी भीषण खतरों का बहादुरी से सामना किया। आज प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले में गिरावट आ रही है। तो वही यूपी सरकार ने संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में कई ऑक्सीजन प्लांट की शुरूआत की जा चुकी है। साथ ही बच्चों को लिए स्मार्ट एंबुलेंस की तैयारी की जा रही है। ताकि अगर तीसरी लहर दस्तक दे तो यूपी सरकार पहले से तैयार रहे।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 3 सितंबर को इन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

सावन का आखिरी सोमवार है बेहद खास, ऐसे बरसेगी शिव जी महिमा

mohini kushwaha

मेरठ में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में 15 लाख की लूट

bharatkhabar