featured यूपी

कोरोना काल में जान गंवाने वाले पदाधिकारियों को अंबेडकर महासभा ने दी श्रद्धांजलि

कोरोना काल में जान गंवाने वाले पदाधिकारियों को अंबेडकर महासभा ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: 21 जून 2021 भारत रत्न भीमराव अंबेडकर महासभा की तरफ से कोरोना से जान गंवाने वाले पदाधिकारियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कोरोना काल में आकस्मिक निधन पर सभा में जान गंवाने वाले पदाधिकरारियों के चित्र पर फूल चढ़ाकर दो मिनट का मौन रखा गया।AMBEDKAR MAHASABHA 1 कोरोना काल में जान गंवाने वाले पदाधिकारियों को अंबेडकर महासभा ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार रखते हुए डॉक्टर अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहां की आंबेडकर महासभा के संस्थापक सदस्य पूर्व  आईएएस देवीदयाल उत्तर प्रदेश शासन से लेकर भारत सरकार में रहते हुए दलित समाज के लिए बहुत योगदान दिया था।

कोरोना ने कई महान विभूतियों को छीना

इस कोरोना काल में दलित समाज सहित प्रदेश के कई महान विभूतियों का आकस्मिक निधन हुआ है। अभी भी इस महामारी से बचने की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर राम नरेश चौधरी ने कहा कि सैकड़ों साल के बाद देश-प्रदेश में मानव समाज की बहुत क्षति हुई है। विशेष करके दलित समाज के पास आमदनी का कोई साधन न होने के कारण भुखमरी से जूझ रहा है।

कई वरीष्ठ लोग रहे मौजूद

कोरोना से देश की बहुत क्षति हुई है। जिसे पूरा करने में कई साल लग जाएंगे। इस अवसर पर बीना मौर्या, अमरनाथ प्रजापति, डॉ. सत्या दोहरे, डॉ. आरपी दोहरे, अब्दुल नसीर नसीर,  कौलेश्वर प्रियदर्शी, डॉ आरआर जयसवार, संजय प्रजापति, रामचंद्र पटेल, सियाराम मौर्य, रामकुमार वर्मा, सहित अखिलेश कृष्ण मोहन पत्रकार की पत्नी रीता कृष्ण मोहन, दिवंगत दाऊ जी गुप्त पूर्व  मेयर लखनऊ, देवी दयाल पूर्व आईएएस, जंगी सिंह पूर्व आई पीएस, चंद्रमणि प्रसाद पूर्व आई पीएस, राम पाटिल पीपीएस, सहित कई परिवार के लोग उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार वेदना व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन रामचंद्र पटेल ने किया

Related posts

भूपेश बघेल हार्वर्ड विश्वविद्यालय से भारत सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने वाले पहले सीएम बने

Rani Naqvi

बेड, ऑक्सीजन की तलाश में साइबर ठगी का ना हों शिकार

Aditya Mishra

ओमिक्रॉन: अब SINGAPORE ने भी कही वही बात, ओमिक्रॉन से सच में डरने की जरूरत !

Rahul