featured यूपी

लखनऊः बेडरूम में पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा तो पति को पड़ा महंगा

लखनऊः बेडरूम में पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा तो पति को पड़ा महंगा

लखनऊः वैवाहिक जीवन में तीसरे शख्स की दस्तक दंपत्तियों के सुख में भुचाल बन जाती है। राजधानी लखनऊ में पति-पत्नी और वो का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।  जिसको लोग पड़ोसियों के बीच काफी चर्चा का विषय बना गया। दूध का कारोबार करने वाले एक शख्स ने बेडरूम में पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा लिया। इसके बाद पत्नी के आशिक ने युवक का बुरा हाल कर दिया। जो पूरा मामला मडियांव कोतवाली पहुंच गया।

आशिक के साथ हमबिस्तर थी पत्नी

पूरा मामला मडियांव थानाक्षेत्र के नौबस्ता खुर्द का है। जहां एक शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी के अरशद नाम के एक युवक से अवैध संबंध हैं। उसकी गैर मौजूदगी में अरशद उसकी पत्नी से मिलने आता है। बताया कि, कई बार पड़ोसियों ने भी इस बारे में उससे चर्चा की थी। पत्नी के फरेब का सच जानने के लिए वह घर से गायब होने लगा। इसके बाद अरशद पीड़ित की पत्नी के साथ घर पर समय काटने लगा। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से जल्दी निकल गया। देर रात जब घर पहुंचा तो उसे शक हुआ कि अरशद उसके घर पर ही मौजूद है। फिर वह दीवार फंदाकर दबे पांव पत्नी के बेडरूम में चला गया। जहां उसने कुछ ऐसा देखा, जिससे उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने बताया कि जब वह बेडरूम में गया तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ हमबिस्तर थी।

विवाद होने पर हुई मारपीट

पीड़ित ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानते हुए पकड़ लिया। तो उनके बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद पीड़ित अरशद के पिता को कॉलकर बेटे की करतूत बताई। तभी अरशद ने अपने साथी इस्लाम, अशरूल और छोटू को फोन कर बुला लिया। इसके बाद आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित की लात-घुसों से पिटाई कर दी। इस मामले में मडियावं कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पीडित ने तहरीर दी है। इसके बाद पर अरशद व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

बारिश में डूब गई सितारों की नगरी मुम्बई..

Rozy Ali

World Corona Update: 40 करोड़ के पार वैश्विक कोरोना मामले, टॉप पर बरकरार अमेरिका

Neetu Rajbhar

वित्त आयोग 17 सितंबर से करेगा महाराष्ट्र का दौरा, असमानता से संबंधित मुद्दों पर करेगा समीक्षा

mahesh yadav