Breaking News featured देश

रसोई गैस के दाम 15 दिन में बढ़े 100 रुपये, राहुल गांधी बोले- अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार

867e1c3d 64a9 4275 a4e5 2d5c8b0be075 रसोई गैस के दाम 15 दिन में बढ़े 100 रुपये, राहुल गांधी बोले- अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के शुरू होते ही देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद अब तक हालात पहले जैसे नहीं हुए है। इसी बिगड़ती अ​र्थव्यवस्था के बीच महंगाई भी आम लोगों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। आए दिन घरेलू उपयोग की चीजों पर बढ़ती महंगाई को आप देख सकते हैं। इसके साथ ही रसोई गैस की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। बिना सब्सिडी के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई। जिसके चलते कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने #LPGPriceHike के साथ ट्विटर पर लिखा कि अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार, और कितना करोगे देश को लाचार। विपक्ष द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार पर हमला किया जा रहा है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये कर दी गई-

बता दें कि वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि किसके अच्छे दिन मोदी जी? बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े। सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई, 2014 को 412 रुपये का था और आज 595.86 रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी करीब 184 रुपये की हुई। उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक अगस्त 2019 को 574.50 रुपये थो जो 694 रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी 120 रुपये की हुई। वहीं पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा कि सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का आम घरों और गृहणियों के बजट पर असर होता है। इस सरकार की ओर से बार-बार बढ़ोतरी किए जाने से आज गृहणियां से चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी की वो महिला नेता कहां गईं जो कांग्रेस की सरकार के समय रसोई गैस के दाम बढ़ने पर सिलेंडर लेकर बैठती थीं। बिना सब्सिडी के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इस महीने यह दूसरी बार वृद्धि हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम उत्पाद विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये कर दी गई है।

पांच किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 18 रुपये बढ़ी-

देश के चार महानगरों में कोलकाता में गैर- सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्नई में 710 रपये प्रति सिलेंडर हो गया है। स्थानीय स्तर पर मूल्यवधित कर (वैट) की दर अलग अलग होने की वजह से दाम में अंतर रहता है। इसके साथ ही पांच किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 18 रुपये और 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 36.50 रुपये बढ़ाई गई है। देश में परिवारों को एक साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के साथ मिलते हैं। उपभोक्ता को सिलेंडर लेते समय उसका पूरा मूल्य चुकाना होता है जबकि सब्सिडी की राशि उसके बैंक खाते में पहुंच जाती है। यदि किसी परिवार में एक साल की अवधि में 12 से अधिक सिलेंडर की खपत होती है तो उन्हें इसके बाद के सिलेंडर तय बाजार मूल्य पर लेना होता है।

Related posts

Uttar Pradesh Election: पीएम मोदी आज वर्चुअल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बातचीत

Neetu Rajbhar

लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा नहीं देगा केंद्र- अमित शाह

rituraj

पाक का अलर्ट: तालिबान कर रहा है वाघा बार्डर पर हमले की साजिश

bharatkhabar