featured देश

24 घंटे में कोरोना के आए सबसे कम केस, 2445 मरीजों की हुई मौत

corona 24 घंटे में कोरोना के आए सबसे कम केस, 2445 मरीजों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कम होती दिख रही है।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.01 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं।
आंकड़ों को देख ऐसा लग रहा है कि देश अब कोरोना की दूसरी लहर से निकल चुका है।
2 महीनों बाद सामने आए सबसे कम मामले 
एक तरफ जहां देश  में पिछले 24 घंटे में सबसे कम मामले सामने आए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ करीब 60 दिनों बाद इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं। एक तरफ जहां भारत में 1.01 लाख नए मामले सामने आए तो वहीं दूसरी तरफ 2445 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इससे पहले इससे पहले 5 अप्रैल को इससे कम केस दर्ज किए गए थे । उस दौरान 96 हजार 982 लोग कोरोना की चपेट में आए थे।
लगातार आ रही आंकड़ों में कमी
देश  में एक समय ऐसा था जब कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे। रोजाना लाखों की संख्या में आंकड़ें सामने आ रहे थे। मृत्यु दर में भी लगातार बढ़ौतरी देखी जा रही थी। लेकिन अब धीरे -धीरे आंकड़ो की कमी के साथ -साथ मौत के मामलों में भी कमी आ रही है। जो कि राहत की खबर है।
गौरतलब है कि कोरोना के केसों में कमी के बाद धीरे – धीरे एक्टिव केसों में भी कमी देखने को मिल रही है। केस कम होते देख अब सरकार भी चीजों को अनलाॅक करने के बारे में सोच रही है। जिस कारण आज से राजधानी दिल्ली में अनलाॅक की घोषणा कर दी है। नए आंकड़ें सामने आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 604 हो गई है। जबकि 3 लाख 49 हजार 229 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Related posts

भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को मात देकर किया क्लीन स्वीप.

mahesh yadav

उत्तराखंड: बीजेपी ने किया प्रदेश अध्यक्ष का रिप्लेसमेंट, मदन कौशिक को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

Sachin Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त. सेंसेक्स 216 उछला, निफ्टी 19500 के करीब

Rahul