राज्य देश

लव जिहाद मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा 24 साल की लड़की को नियंत्रण में नहीं रख सकता पिता

love jihad supreme court

नई दिल्ली। केरल के चर्चित लव जिहाद के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि लड़की की उम्र 24 साल है। जिसे पिता के नियंत्रण में नहीं रखा जा सकता। सनवाई के वक्त चीफ जस्टिस ने केरल के हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोर्ट हेबियस कारपस की याचिका पर शादी रद्द कर सकता है। इस मामले में केरल सरकार से जवाब मांगा गया है। इस मामले में अब सीर्ष अदालत 9 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। दरअसल एक मुस्लिम युवक की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट यह सुनवाई कर रहा है। केरल हाईकोर्ट ने उसकी शादी को रद्द करते हुए उसे ‘लव जिहाद’ की संज्ञा दी थी, जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने आया है।

love jihad supreme court
love jihad supreme court

बता दें कि हाई कोर्ट ने शादी को अवैध करार दिया और इसे लव जिहाद की संज्ञा देते हुए लड़की को उसके घरवालों के पास भेज दिया था। हदिया (पूर्व नाम अखिहला अशोकन) के पति शफ़ीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोर्ट के उस आदेश को वापस लेने की मांग की है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 16 अगस्त को इस मामले की जांच NIA को सौंपी थी। याचिका में पति ने आरोप लगाया है कि लड़की के परिवार वाले उसकी पत्‍नी का उत्पीड़न कर रहे हैं।

Related posts

अल्मोड़ा जनपद रानीखेत के आर्मी छावनी चौबटिया में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास

Rani Naqvi

HBSE Class 12th Result 2023: 15 मई को जारी होगा हरियाणा बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Rahul

उन्नाव रेप केस में सीबीआई के मुख्य गवाह की रहस्यमयी ढंग से मौत

Rani Naqvi