Breaking News featured खेल भारत खबर विशेष शख्सियत

45 के हुए क्रिकेट के भगवान,आज तक कोई नहीं तोड़ पाया सचिन के बनाए रिकॉर्ड

13 16 45 के हुए क्रिकेट के भगवान,आज तक कोई नहीं तोड़ पाया सचिन के बनाए रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन हैं। सचिन ने आज अपने जीवन के 45 वर्ष पूरे कर लिए हैं। तेंदुलकर की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है। जब इनका बल्ला चलता था तो लोग अपने दांतों तले उंगलियां चबा लेते थे। सचिन विरोधियों पर अपने बल्ले के बल पर कुछ इस तरह टूटते थे कि उन्हें आउट करने में प्रतिद्वंदी टीम के पसीने छूट जाते थे। इस महान खिलाड़ी को खेलते हुए देखने के लिए हर कोई बेताब रहता था।

हाल ही में जब इनकी मुंबई के सड़कों पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुई तो लोगों को एक बार फिर उस दिन की याद आ गई जब सचिन के बल्ले से जीत के रन निकलते थे। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन के सामने क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड बोने नजर आते हैं। आज भी कोई इनके नाम दर्ज 51 शतकों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है और शायद कभी कोई तोड़ भी न पाए। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसे सुनने के बाद लोगों की आखें भर आई थी।

12 16 45 के हुए क्रिकेट के भगवान,आज तक कोई नहीं तोड़ पाया सचिन के बनाए रिकॉर्ड

सचिन का क्रिकेट करियर 

साल 1989 में महज 16 साल की उम्र में क्रिकेट में पर्दापण करने वाले सचिन के नाम 50 से ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15,921 रन बनाए है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है जिसे कोई तोड़ने का आमादा भी शायद ही उठा पाए। यहीं नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम पर दर्ज है। सचिन ने टेस्ट के साथ वनडे मैच में भी महारत हासिल की है।

सचिन ने 463 वनडे मैच खेल है,जिसमें उन्होने 18,426 रन बनाए। उनके नाम वनडे में 49 शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। वनडे का पहला दोरहा शतक भी इन्हीं के बल्ले से निकला है। सचिन ने फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन और शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान भी इन्हीं के नाम दर्ज है। इसके साथ ही सचिन अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले विश्व के पहले और अभी तक एक मात्र बल्लेबाज हैं।

सचिन ने आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की ओर से 78 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। राज्यसभा सांसद रह चुके सचिन ने भारतीय टीम की ओर से छह विश्व कप खेले हैं। उनके खेलते हुए भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था। सचिन के नाम विश्व कप में सर्वाधिक रन (2278), एक संस्करण में सर्वाधिक रन (663) और सर्वाधिक शतक (6) का विश्व कीर्तिमान भी दर्ज है। सचिन 2003 के विश्व कप में तो मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, लिया कोयले की कमी का जायजा

Kalpana Chauhan

बारिश ने बढ़ा दी ठंड, कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार

Vijay Shrer

सीएम रावत ने दून मेडिकल कॉलेज में 73 ICU, 46 वेण्टीलेटर तथा 21 बाईपैप मशीनों का लोकार्पण किया

Rani Naqvi