Breaking News देश पंजाब बिहार भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश यूपी

59 सीटों के अंतिम रण में देखें किसकी प्रतिष्ठा है दांव पर, सियासी दलों में बढ़ रही हलचल

election voting 59 सीटों के अंतिम रण में देखें किसकी प्रतिष्ठा है दांव पर, सियासी दलों में बढ़ रही हलचल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सियासी दल भी ‘रिजल्ट मोड’ में आ गए हैं। जहां पर चुनाव हो चुके हैं वहां लोगों को अब 23 मई का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच, सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव की 59 सीटों पर रविवार को वोट डाले जाएंगे। उससे पहले शनिवार को देशभर में अलग ही हलचल देखने को मिली। पीएम मोदी केदारनाथ धाम में हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में बैठकें करते रहे। लखनऊ में भी हलचल रही क्योंकि TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू चुनाव के संभावित नतीजों के बाद की रणनीति तैयार करने पहुंचे हुए थे। उन्होंने एसपी और बीएसपी दोनों दलों के सुप्रीमो से मुलाकात की।
आपको बता दें कि शुक्रवार शाम से प्रचार वाला शोर भले ही न हो पर नेताओं की मुलाकातें जारी हैं। दरअसल, सातवें चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम में समाप्त हो गया था। ऐसे में सियासी खेमों में समीकरण साधे जा रहे हैं। यह सब तब हो रहा है जब रविवार को 59 अहम सीटों पर मतदान होना बाकी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी शामिल है।
पर्रिकर की सीट पर भी उपचुनाव
रविवार को ही पणजी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हो गई थी। इसके साथ ही तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-सुलूर, अरवाकुरुचि, ओत्तापिदरम (सुरक्षित) और तिरुपरकुंद्रम पर भी रविवार को उपचुनाव होगा।
आखिरी चरण में कहां-कहां वोटिंग
8 राज्यों की 59 सीटों पर करीब 10।17 करोड़ मतदाता रविवार को 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1।12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं। सातवें चरण में जिन राज्यों में मतदान होगा, उसमें पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (9), बिहार (8), मध्य प्रदेश (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (4), चंडीगढ़ (1) शामिल हैं। बीजेपी ने 2014 में इस अंतिम चरण की 59 सीटों में से 30 पर विजय हासिल की थी। अंतिम चरण की महत्वपूर्ण सीटों की बात करें तो इसमें वाराणसी सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से दोबारा चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और एसपी उम्मीदवार शालिनी यादव से है।

Related posts

कैबिनेट मीटिंग में फैसला, प्राइवेट कंपनियां ले सकेंगी कोयला ई-ऑक्शन में हिस्सा

Vijay Shrer

आज से शुरु हो रहा पहले चरण का नामांकन, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

Aditya Mishra

रायपुर में सीएम ने किया 10 योजनाओं का शिलान्यास, लगाए जाएंगे फलदार वृक्ष

lucknow bureua