Uncategorized

यूपी में बैंकों, एटीएम के बाहर चौथे दिन भी भीषण भीड़

atm2 यूपी में बैंकों, एटीएम के बाहर चौथे दिन भी भीषण भीड़

नई दिल्ली। सरकार के द्वारा 500-1000 के नोट के बैन हो जाने के बाद से चौथे दिन भी लगातार भीड़ लगी रही। बड़े नोट बंद किए जाने के बाद बैंक खुलने के चौथे दिन भी पुराने नोट बदलने या उन्हें जमा कराने तथा नकदी निकासी के लिए बैंकों और एटीएम बूथों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं।  एटीएम के बाहर खड़े लोगों को कहना है कि वो तड़के चार बजे से कतार में लगे हुए हैं क्योंकि उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं।

atm2

रविवार को छुट्टी के दिन बैंक खुलने के कारण और भी ज्यादा भीड़ जुटने लगी। लोग सुबह से ही एटीम और बैंकों के बाहर भीड़ लगाए खड़े रहे। लोगों के बीच पैसे निकालने को लेकर यूपी में कई जगह झड़प की खबरें आ रही है। लाइन में लगे हुए लोगों ने बां में काम करने वाले कर्मचारियों की भी तारीफ की।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में फाइल खोने की बात स्वीकारने पर राहुल बोले मुकदमा के पर्याप्त सबूत

bharatkhabar

भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाबे के दौरा

bharatkhabar

जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए दीपावली पर भेजें संदेशः वाराणसी से पीएम

Rahul srivastava