देश featured

एससी-एसटी एक्ट पर सुमित्रा महाजन ने कहा, बच्चे के हाथ से जबरदस्ती नहीं ले सकते चॉकलेट,

सुमित्रा महाजन

नई दिल्ली।  देश के अलग अलग राज्यों में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों का चल रहे आंदोलन से राजनीति गर्म हो गई है। बता दें कि इस मामले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की ओर से अपनी बात रखी गई है। सुमित्रा महाजन ने एससी-एसटी एक्ट पर कहा कि कानूनी बदलावों को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है, क्योंकि कानून का मूल स्वरूप बरकरार रखने के लिए संसद में सभी राजनीतिक पार्टियों ने वोट किया था। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मिलकर इस बारे में विचार-विमर्श करना चाहिए। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बातें कही।

सुमित्रा महाजन
सुमित्रा महाजन

उन्होंने एक कहानी के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा ‘मान लीजिए कि अगर अगर मैंने अपने बेटे के हाथ में एक बड़ी चॉकलेट दे दी और मुझे बाद में लगा कि एक बार में इतनी बड़ी चॉकलेट खाना उसके लिए अच्छा नहीं होगा। अब आप बच्चे के हाथ से वह चॉकलेट जबरदस्ती लेना चाहें, तो आप इसे नहीं ले सकते। ऐसा किए जाने पर वह गुस्सा करेगा और रोएगा, लेकिन दो-तीन समझदार लोग बच्चे को समझा-बुझाकर उससे चॉकलेट ले सकते हैं।’

हम सबकी जिम्मेदारी 

उन्होंने कहा कि कानून तो संसद को बनाना है, लेकिन सभी सांसदों को मिलकर एससी-एसटी एक्ट में किए गए बदलावों के बारे में सोचना चाहिए और विचार-विमर्श कर उचित वातावरण बनाने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ये हम सबकी जिम्मेदारी है।

सुमित्रा महाजन ने कहा कि किसी व्यक्ति को दी गई कोई चीज अगर कोई उससे तुरंत छीनना चाहे तो यह नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने कहा कि पहले एक तबके पर अन्याय किया गया था, तो इसकी बराबरी के लिए अन्य तबके पर भी अन्याय किया जाए, यह ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें अन्याय के मामले में बराबरी नहीं करनी है बल्कि न्याय करना है और न्याय लोगों को समझा-बुझाकर ही किया जा सकता है। छोटी जातियों पर अन्याय न किया जाए, यह भाव सबके मन में आना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

एससी-एसटी संशोधन विधेयक के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन, निकाला विशाल जुलूस

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर कैबिनेट ने दी मंजूरी

Related posts

राम जन्मभूमि के पक्षकार से मिले श्री श्री, बोले भव्य राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा

Breaking News

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल ने की प्रेस वार्ता, लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील

Neetu Rajbhar

आतंकवादग्रस्त कश्मीर में नायब सरपंच की हत्या ?

Rajesh Vidhyarthi