भारत खबर विशेष यूपी

पूर्वांचल में बिरहा बना लोकसभा चुनावों सूत्रधार, काव्य हमले से ज्यादा प्रभावित होते हैं लोग

vijatLal nirahua पूर्वांचल में बिरहा बना लोकसभा चुनावों सूत्रधार, काव्य हमले से ज्यादा प्रभावित होते हैं लोग

आजमगढ़। देश में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है और इस दौरान अलग-अलग प्रकार से चुनाव प्रचार चल रहा है। पूर्वांचल में तो लोग काव्य हमले से एक दूसरे को अपने से कम दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। संगीत माध्यम से चुनाव प्रचार हालाकि अभी कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार खासकर निरहुआ के क्षेत्र में इसका प्रचलन ज्यादा तेज हो रहा है। बीजेपी उम्मीदवार एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपनी सभाओं में ‘नून (नमक)- रोटी खाएंगे, मोदी को जिताएंगे’ का गीत गाकर चुनावी फ़िज़ा को अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं तो सपा की तरफ से उनके चचेरे भाई एवं ‘बिरहा सम्राट’ के नाम से मशहूर विजय लाल यादव ‘दूध-रोटी खाएंगे, अखिलेश को जिताएंगे’ गाकर ‘निरहुआ’ पर जवाबी हमले कर रहे हैं।

दरअसल, पूर्वांचल का लोक गीत बिरहा आजमगढ़ में चुनाव प्रचार का केंद्रबिंदु बन गया है. भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने से पहले खुद ‘निरहुआ’भी बिरहा गाते थे। इस दिलचस्प चुनावी अभियान के बारे पूछे जाने पर ‘निरहुआ’ने कहा, ‘लोकगीत को यहां के लोग बहुत प्यार करते हैं. यही वजह है कि जनता मुझ जैसे कलाकार से बहुत प्यार करती है. जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को फिर से लाना है. हम लोग जनता की इसी भावना को प्रकट कर रहे हैं।”

सपा के लिए प्रचार कर रहे विजय लाल यादव कहते हैं, ‘मैं सदा समाजवादी था और सदा रहूंगा. ‘निरहुआ’ कहते हैं नून-रोटी खाएंगे, मोदी को जिताएंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि दूध-रोटी खाएंगे, अखिलेश को जिताएंगे. बिरहा जगत हमेशा सपा के साथ रहा है और इस बार भी है.’

‘विजय लाल जी मेरे बड़े भाई हैं, हमारी विचारधारा की लड़ाई है। वैसे हमारे व्यक्तिगत संबंध में किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है’ – दिनेश लाल यादव, निरहुआ

बीजेपी की सभाओं में बजाए जा रहे गाने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रवाद और मायावती एवं अखिलेश पर केंद्रित हैं। मसलन, बीजेपी की सभाओं में यह गीत खूब सुनने को मिलता है कि ‘दिल्ली मा बीजेपी का झंडा फिर लहराई, बुआ-बबुआ-राहुल जी के गठबंधन बिखर जाई।’

इसी तरह से सपा की सभाओं में मोदी और योगी को निशाना बनाकर गीत गाए जा रहे हैं. उनमें से यह गाना पार्टी समर्थकों के बीच खासा लोकप्रिय है कि ‘बुआ और बबुआ का मेल हो गयल, मोदी क गणित सब फेल हो गयल।’

बिरहा के चुनाव प्रचार का केंद्रबिंदु बन जाने के बारे में स्थानीय पत्रकार प्रवीण टिबड़ेवाल कहते हैं, ‘पूर्वांचल, खासकर आजमगढ़ में बिरहा और लोकगीत का चुनाव प्रचार में पहले भी बहुत इस्तेमाल होता रहा है. इस बार खुद ‘निरहुआ’ जैसा कलाकार चुनावी मैदान में है तो संगीत का कुछ ज्यादा बोलबाला दिखाई दे रहा है.’
-एबीपी न्यूज से साभार

Related posts

69000 शिक्षक भर्ती: 4 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर अड़े दिव्यांग अभ्‍यर्थी 

Shailendra Singh

लोगों का राम मंदिर मुद्दे पर ‘संयम’ ‘तेज़ी से समाप्त’ हो रहा: सीएम योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

Bharat Jodo Yatra: बागपत के मवी कलां से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul