featured बिहार राज्य

बिहारः अंबेडकर, गांधी बनाम गोलवलकर, गोडसे होगा 2019 का लोकसभा चुनाव- तेजस्वी यादव

14 37 बिहारः अंबेडकर, गांधी बनाम गोलवलकर, गोडसे होगा 2019 का लोकसभा चुनाव- तेजस्वी यादव

तेजस्‍वी यादव ने एक बयान के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव को अंबेडकर,गांधी बनाम गोलवलकर,गोडसे होने की बात कहकर राजनीतिक हवा को नया मोड़ दिया है। वहीं तेजस्वी ने कहा यदि महागठबंधन की बात की जाए तो हमने बिहार में करके दिखाया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार पलटी मार गए थे। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा मोदी हमेशा सत्ता में नहीं रहेंगे। तेजस्वी ने कहा कि आने वाला चुनाव मंडल, अंबेडकर, गांधी बनाम गोलवलकर और गोडसे होने जा रहा है।हमारी कोशिश रहेगी कि आगामी चुनावों में सभी दल एक साथ आएं ।

 

14 37 बिहारः अंबेडकर, गांधी बनाम गोलवलकर, गोडसे होगा 2019 का लोकसभा चुनाव- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने गठबंधन की ताकत बताई

तेजस्वी ने कैराना, फूलपुर, गोरखपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कैराना, फूलपुर गठबंधन से महागठबंधन को ताकत मिली है। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि देश के सभी लोगों ने पीएम मोदी पर विश्‍वास किया था जिसको मोदी बनाकर नहीं रख पाए। बीजेपी की नीतियों की वजह से एनडीए दल किनारा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश  बिहार, झारखंड की 134 सीटों में से 116 सीटें हम जीतेंगे

उत्तर प्रदेश  बिहार, झारखंड की 134 सीटों में से 116 सीटें हम जीतेंगे। आने वाला आम चुनाव अंबेडकर, गांधी बनाम गोलवलकर ,गोडसे होने जा रहा है।इसके अलावा आगामी चुनावों में ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की बात कही।

बिहार के शिक्षा मंत्री का दावा, कॉपियां गायब होने से नतीजों पर नहीं पड़ेगा असर

चाचा नीतीश जी को तेजस्वी ने धन्‍यवाद दिया

तेजस्वी ने कहा मैं बचपन से ही राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा। मैं धन्‍यवाद देता हूं अपने चाचा (नीतीश जी) को, जिन्‍होंने कम से कम उप मुख्‍यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका तो दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है, इसलिए हमारे पिता लालू जी ट्विटर पर आए।ये पहचान बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश को बचाने के लिए किया है। अगर पहचान ना भी मिले, तब भी हम अपना काम करते रहेंगे।प्रधानमंत्री के रूप में हमारे पास जो भी चेहरा होगा, वो मोदी जी से अच्‍छा होगा।हमको इतना मजबूत और सच्‍चा प्रधानमंत्री चाहिए, जो सच्‍ची बात करें।

‘चाचा’ नीतीश के साथ मोदी पर लागाए गंभीर आरोप

तेजस्वी ने कहा मैं साफ कहता हूं कि पीएम मोदी का नीरव मोदी, विजय माल्‍या, ललित मोदी से आपका क्‍या रिश्‍ता है? आखिर ये लोग देश से बाहर कैसे गए?अगर हमारी सरकार आई तो हम ऐसा मौका ही नहीं आने देंगे कि कोई जनता का पैसा लेकर देश से भाग जाए।अब ‘चाचा’ नीतीश को एक साल बाद नोटबंदी बुरी लग रही है।वहीं नीतीश जी की कथनी और करनी अंतर बताते हुए कहा महागठबंधन में नीतीश कुमार को शामिल कर भी लिया जाए तो क्या गारंटी है कि वह दोबारा पलटी नहीं मारेंगे।

परिवार में तनाव को लेकर तेजस्वी का जवाब

तेजस्वी ने कहा कि हमारे परिवार में विवाद को लेकर जो भी लिखते हैं वह उन्हें लिखले दो अगर युवा जागरूक रहे तो इस तरह के झूठे वादों और पर भरोसा नहीं करेंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

अखिलेश यादव का आरोप, कहा- भाजपा ने समय संसाधन का दुरुपयोग किया

Shailendra Singh

सत्ता परिवर्तन से ज्यादा व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत: वरूण गांधी

bharatkhabar

वाराणसी नगर निगम के निशाने पर 292 मकान, जल्द लिया जाएगा एक्शन

Aditya Mishra