featured यूपी

अब से ‘लोक भवन’ होगा अखिलेश के नए ऑफिस का पता

akhilesh yadav अब से ‘लोक भवन’ होगा अखिलेश के नए ऑफिस का पता

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय का पता अब से अलग होगा, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए ऑफिस का उद्घाटन आज लखनऊ में हुआ, उद्घाटन समारोह में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, चाचा शिवपाल भी मौजूद रहे। पूरे विधि विधान से ऑफिस का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि यह ऑफिस अब तक का सबसे हाईटेक सीएम ऑफिस होगा।

सूत्र बताते हैं कि इस सुपर हाईटेक ऑफिस को बनाने के लिए 601 करोड़ का खर्च आया है, इसके साथ ही यह पूरे 6 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है। जबकि कुल बेसमेंट एरिया 21 हजार 956। 44 वर्ग मीटर है। वहीं, इसका कवर्ड एरिया 37 हजार 426। 29 वर्ग मीटर है। इस ऑफिस में एक साथ करीब 1300 लोग काम कर सकेंगे, बिल्डिंग के पांचवे तल पर अखिलेश यादव बैठेंगे, इस ऑफिस का नाम ‘लोक भवन’ होगा। बताया जा रहा है जिस ऑफिस में अब तक अखिलेश यादव बैठते थे वह करीब 90 साल पहले बना हुआ था, इसमें जगह भी पर्याप्त नहीं थी जिस कारण से यह नया ऑफिस बनाना पड़ा है।

जल्द ही नए घर में शिफ्ट होंगे अखिलेश- नए दफ्तर के साथ ही मुख्यमंत्री अब जल्द ही नए आवास में भी शिफ्ट होने वाले हैं, नया बंगला सात विक्रमादित्य मार्ग बनकर तैयार हो गया है। नवरात्र के दौरान आगामी सात अक्टूबर को मुख्यमंत्री अपने इस नए बंगले में गृह प्रवेश करेंगे। अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग के अलावा वह अपने नये बंगले में भी रहा करेंगे। यह बंगला मुलायम सिंह यादव के बंगले से मिला हुआ है।

Related posts

CWC की बैठक में इस्तीफा देने को तैयार थी सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ पार्टी नेताओं ने रोका

Rahul

‘सरकार’ पर ‘शत्रु’ का हमला आर्थिक मंदी पर सुनाई खरी-खरी, नीतियों पर बरसे सिन्हा

Trinath Mishra

मेरठ के परीक्षार्थी देंगे कुल सात पेपर की परीक्षाएं, 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 13 जुलाई तक

Rani Naqvi