featured यूपी

यू.पी में चौथे लॉकडाउन 4.0 में नहीं मिलेगी कोई राहत, जानिए 18 मई से यूपी वालों का क्या होगा हाल..

cm yogi 2 यू.पी में चौथे लॉकडाउन 4.0 में नहीं मिलेगी कोई राहत, जानिए 18 मई से यूपी वालों का क्या होगा हाल..

कोरोना वायरस के चलते देश में 18 मई से चौथा लॉकडाउन लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से चौथे लॉकडाउन को लेकर लगातार कहा जा रहा है कि, चौथा लॉकडाउन अन्य लॉकडाउन से अलग होगा।

lok यू.पी में चौथे लॉकडाउन 4.0 में नहीं मिलेगी कोई राहत, जानिए 18 मई से यूपी वालों का क्या होगा हाल..
लेकिन यूपी में चौथे लॉकडाउन को लेकर कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं।आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि यूपी में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा किया गया तो कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा है।

एक चैनल के साथ इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन लोगों ने चौथे चरण के लॉकडाउन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन आने का इंतजार किया जा रहा है।

योगी ने कहा कि यूपी में भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं। ऐसे में अगर लॉकडाउन में छूट दी गई तो यूपी की स्थिति गंभीर हो सकती है और यहां कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है। योगी ने स्पष्ट कहा है कि यूपी में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही योगी ने कहा कि,मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने श्रमिक लोग आये हैं, यह हमारे अपने हैं, हमारी ताक़त है। इसमें किसी का भी अनादर न हो।

अब तक हमने सवा 3 करोड़ लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की है। अगर लोग सरकार की अपील पर ध्यान देंगे और सहयोग करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं आएगी।

https://www.bharatkhabar.com/russian-boy-who-claims-he-was-born-on-mars-boriska-kipriyanovich/
आपको बता दें यूपी की योगी सरकार ने पैदल आ रहे मजदूरों को लेकर साफ लहजे में कहा है कि, जो मजदूर अवैध गाड़ियों के साथ यूपी आ रहे हैं। अगर वह नहीं रूके तो सख्त से सख्त कार्वाही की जाएगी।

Related posts

ड्रग्स रैकेट में फंसी ममता कुलकर्णी, पुलिस ने बनाया आरोपी

bharatkhabar

मध्यप्रदेश आंदोलन: मंदसौर पहुंचने से पहले राहुल गांधी नीमच से गिरफ्तार

Rani Naqvi

भदोही ट्रेन हादसे पर अखिलेश ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

bharatkhabar