featured उत्तराखंड

कोरोना काल में बुजुर्ग का सहारा बने स्थानीय लोग, घर पर पहुंचाया राशन और खाद्य सामाग्री

bujurg कोरोना काल में बुजुर्ग का सहारा बने स्थानीय लोग, घर पर पहुंचाया राशन और खाद्य सामाग्री

Nirmal Almora कोरोना काल में बुजुर्ग का सहारा बने स्थानीय लोग, घर पर पहुंचाया राशन और खाद्य सामाग्रीनिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा

कोरोना काल के बीच कई किस्से-कहानियां सुनने को मिल रहे हैं। कोई अपनों को खो रहा है तो कोई भुखमरी का शिकार हो रहा है। ऐसी ही एक कहानी अल्मोड़ा के सिकुड़ा गांव में देखने को मिली है। जहां एक बुजुर्ग को अपनों ने ठुकरा दिया और पराये उनकी मदद के लिए आगे आ रहें हैं।

सिकुड़ा गांव में 65 साल के बुजुर्ग किशन सिंह पंचायत घर में अपना जीवन काट रहें हैं। कमाई का कोई साधन नहीं होने के बावजूद बुजुर्ग पंचायत घर में तंगहाली में जी रहें हैं। उनकी परशानी को देखते हुए स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

Capture 6 कोरोना काल में बुजुर्ग का सहारा बने स्थानीय लोग, घर पर पहुंचाया राशन और खाद्य सामाग्री

पंचायत भवन में अकेले रहते हैं किशन सिंह

बुजुर्ग किशन सिंह बताते हैं कि करीब 10 साल पहले उनके बेटे और बहु ने उनको घर से निकाल दिया। जिसके बाद वो गांव के पंचायत घर में रह रहें हैं। बुजुर्ग किशन के साथ उनकी पत्नी भी रहती थी, लेकिन कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई। और अब वह पंचायत भवन में अकेले रहते हैं।

पुलिस ने पहुंचाई राशन-खाद्य सामाग्री

किशन सिंह बतातें हैं कि सरकार की ओर से उनको 1200 रूपया वृद्धाअवस्था पेंशन दी जाती है। इसके अलावा उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। कोरोना काल में उनकी हालत खराब हो गयी। जहां उनकी हालत को देखते हुए मिशन हौंसला के तहत पुलिस ने उनके घर राशन और अन्य खाद्य सामाग्री पहुंचाई। इसके बाद स्थानीय युवा भी उनकी मदद के लिए आगे आए। लॉकडाउन के बाद युवक बुजुर्ग के घर राशन पहुंचा रहें हैं।

Related posts

बंगले का किराया मांगने पर सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम कोश्यारी

piyush shukla

मनमोहन सिंह के बर्थडे पर पीएम मोदी राहुल गांधी सहित देश के दिग्गजों ने दी बधाई

Trinath Mishra

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

Rahul