featured देश राज्य

लोन देने के नाम पर बैंक मैनेजर बनाना चाहता था किसान की पत्नी के साथ संबंध

02 55 लोन देने के नाम पर बैंक मैनेजर बनाना चाहता था किसान की पत्नी के साथ संबंध

चंद्रपुर। बीते शनिवार को स्वाभिमानी शख्तारी संघटन ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बटाला शाखा के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बैंक मैनेजर और उसके साथ कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल मामला एक किसान के लोन लेने का है जिसमें किसान ने फसल के लिए लोन लेने के लिए आवेदन किया था। उसके बाद बैंक मैनेजर ने लोन देने के नाम पर किसान की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने कि बात कही। जब ये बात लोगों को पता चली तो उन्होंने बैंक के सामने तोड़फोड़ कर प्रदर्शन किया। उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने बैंक मैनेजर के साथ कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

02 55 लोन देने के नाम पर बैंक मैनेजर बनाना चाहता था किसान की पत्नी के साथ संबंध

बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में अमरावती जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।दताल शाखा में एक अधिकारी राजेश हिवेस और चोटी मनोज चव्हाण को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न वर्गों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जब फसल ऋण प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था तो बैंक मैनेजर ने किसान से अपने संपर्क नंबर से पूछा ताकि जांच के दौरान संदेह को स्पष्ट किया जा सके। किसान ने अपनी पत्नी का संपर्क नंबर दिया। हालांकि, बैंक मैनेजर, जिसने किसान की पत्नी को फोन किया था और किसान की पत्नी स अश्लील भाषा में बात की और ऋण अनुरोध को मंजूरी देने के बदले में यौन संबंध की मांग की।

वहीं प्रबंधक अपने सहयोगी के माध्यम से किसान के पति / पत्नी को भी बताया कि अगर उसकी इच्छा पूरी हो जाती है तो वो न केवल लंबित फसल ऋण अनुरोध कराएगा बल्कि वह उसे एक और लोन पैकेज भी पेश करेगा। हालांकि, महिला ने प्रबंधक की फोन कॉल को रिकॉर्ड किया और उसे मालधापुर पुलिस स्टेशन में जमा कराया। जिसके बाद इंस्पेक्टर बीआर गावांडे ने बैंक मैनेजर और चोटी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की।

Related posts

भारतीय खुफिया एजेंसी की रडार पर चीन के 52 मोबाइल एप्लिकेशन, बदला लेने को तैयार भारत

Rani Naqvi

डिजिटल इंडिया और कैशलेस भारत पर भी बजट का जोर

piyush shukla