featured

बिहार: लोजपा सांसद ने उठाए नीतीश सरकार पर सवाल, कहा जदयू के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं

nitish बिहार: लोजपा सांसद ने उठाए नीतीश सरकार पर सवाल, कहा जदयू के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले से लोजपा सांसद वीणा देवी ने नीतीश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बिहार में बढ़ रहे भ्रष्‍टाचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जदयू के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं

लोजपा सांसद ने कहा कि हमारा गठबंधन एनडीए में भाजपा के साथ है, जदयू के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्‍टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। इसके बावजूद सरकार इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार पर एक बार फिर शिवानंद तिवारी ने कसा तंज, कहा शाह के दरबार में लगाई हाजिरी

सीट छोडने को तैयार नहीं है सांसद

सांसद के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले भी वीणा देवी कह चुकी हैं कि वह 2019 में मुंगेर सीट से ही चुनाव लड़ेंगी, भले ही गठबंधन टूट जाए।

उनकी हस्ती कोई नहीं मिटा सकता

वीणा देवी के इस बयान पर जदयू प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने मुख्‍यमंत्री बनाया है। उनकी हस्ती कोई नहीं मिटा सकता। वहीं जदयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि सांसद की अगर कोई शिकायत है तो उन्हें अपनी पार्टी के आलाकमान रामविलास पासवान से करनी चाहिए।

Related posts

मनमोहन, सोनिया और पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

mahesh yadav

तारक मेहता…शो में अब कौन करेगा डॉ. हाथी का किरदार, प्रोड्यूसर का आया जबाव

mohini kushwaha

विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर

lucknow bureua