Breaking News featured देश

देश के 15वें राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी

presidental, election, parliament, narendra modi, meera kumar,

नई दिल्ली। देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नए राष्ट्रपति को लेकर आज होने वाले चुनाव में बीजेपी नेता एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से मुकाबला है। सुबह 10 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा इसमें राज्य के 242 विधायकों के मतदान करने की सूचना है।

  • दोनों सदनों के 776 सदस्यों की वोटिंग
  • सभी विधानसभाओं के 4120 सदस्यों ने डाला वोट
  • यूपी के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने डाला वोट
  • जीत के लिए चाहिए 5,49,452
  • देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान
  • रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में मुकाबला
  • राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,98,903 वोट
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी किया संसद भवन में मतदान
  •  केन्द्र सरकार में मंत्री रह चुकी है मीरा कुमार
  • 12 साल तक राज्यसभा सदस्य रह चुके है रामनाथ कोविंद
  • पहले न. पर मीरा कुमार दूसरे पर रामनाथ कोविंद का नाम
  • सिर्फ अंक में 1 लिखने पर वोट होगा मान्य वरना रद्द
  • हिन्दीं वर्णमाला के आधार पर तय हुआ क्रम
  •  एनडीए के तरफ से रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के दावेदार
  • संसद के कमरा नम्बर 62 में मतदान
  • देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरु
  • राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरु
  • मतदान के लिए दो रंग का मतपत्र
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पद के लिए डाला वोट
  • सिक्किम में एक विधायक के वोट की कीमत 7

Related posts

पंजाब के हर जिले में खोले जाएंगे फायर स्टेशन, 270 करोड़ की आएगी लागत: सिद्धू

Breaking News

आखिरकार बिहार का ये टॉपर भी निकला फरेबी, दर्ज हुई FIR

Srishti vishwakarma

सीएम आवास पर हुए यूकॉस्ट और एनसीएसएम के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर, देहरादून में विकसित होगी साइंस सिटी

Aman Sharma