featured यूपी राज्य

UP Elections 4th Phase Voting: चौथे चरण में हुए 61.65 फीसदी मतदान

यूपी 17 16 UP Elections 4th Phase Voting: चौथे चरण में हुए 61.65 फीसदी मतदान

UP Elections 4th Phase Voting || उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा गठन के लिए चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।  माक पोलिंग से केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन की जांच परख करने के बाद सभी जगहों पर मतदाताओं को प्रवेश दे दिया गया है. चौथे चरण के मतदान में चार मंत्रियों सहित 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

चौथे चरण में हुए 61.65 फीसदी मतदान
शाम 5 बजे तक 57.45 फीसदी मतदान

बांदा – 57.49%
फतेहपुर – 56.96%
हरदोई – 55.40%
लखीमपुर खीरी – 62.45%
लखनऊ – 54.98%
पीलीभीत – 61.42%
रायबरेली – 58.32%
सीतापुर – 58.30%
उन्नाव – 54.12 %

1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान
  • बांदा- 37.66 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर- 40.35 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई- 34.29 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी- 40.90 फीसदी मतदान
  • लखनऊ- 35.00 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत- 41.23 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली- 40.17 फीसदी मतदान
  • सीतापुर- 36.98 फीसदी मतदान
  • उन्नाव – 35.01 प्रतिशत मतदान
11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान
  • बांदा- 23.92 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर- 22.52 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई- 20.13 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी- 26.28 फीसदी मतदान
  • लखनऊ- 21.41 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत-27. 44 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली- 21.42 फीसदी मतदान
  • सीतापुर- 22.13 फीसदी मतदान
  • उन्नाव – 21.36 प्रतिशत मतदान
करहल के जसवंतपुर में पुनर्मतदान जारी

करहल के बूथ संख्या-266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर 09 बजे 17 फीसदी मतदान हुआ। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जा रहा है। 20 फरवरी को यहां मतदान संपन्न हुआ था।

9:00 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान

बांदा-8.79 फीसदी मतदान
फतेहपुर-9.69 प्रतिशत मतदान
हरदोई-8.09 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-10.45 फीसदी मतदान
लखनऊ-8.19 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-10.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-8.00 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-9.52 फीसदी मतदान
उन्नाव -9.23 प्रतिशत वोटिंग

पीलीभीत में 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-11%
बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-11%
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-10%
बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-10.54%

बसपा प्रमुख मायावती ने डाला वोट

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को प्रातः सुबह 7:00 बजे लखनऊ में अपना मतदान किया। मायावती ने माल एवेन्यू में अपने निवास के पास लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में जाकर वोट डाला। 

2017 में क्या रहा जीत का आंकड़ा

2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इन 59 विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन को 51 सीटें प्राप्त हुई थी वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 4 और बसपा कांग्रेस प्रत्याशियों को दो-दो सीट पर जीत हासिल की थी।

इन सीटों पर हो रहा है चुनाव

चौथे चरण के मतदान में 9 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। जिसमें पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अ.जा.), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (अ.जा.), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अ.जा.), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अ.जा.), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अ.जा.), मिश्रिख (अ.जा.), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अ.जा.), साण्डी, (अ.जा.), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अ.जा.), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अ.जा.), मोहान (अ.जा.), उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा, मलिहाबाद (अ.जा.), बक्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट, मोहनलालगंज (अ.जा.), बछरावां (अ.जा.), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिन्दवारी, बबेरू, नरैनी (अ.जा.), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज, खागा (अ.जा.) शामिल है।

Related posts

भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी पर अड़े वकीलों का हंगामा, कमिश्नरी के बाहर जुटे वकील

Aditya Mishra

सीएम रावत ने प्रदेश की जनता से पीएम मोदी द्वारा अगले 21 दिनों के सम्पूर्ण लाॅकडाऊन में पूरा सहयोग देने की अपील की 

Rani Naqvi