Breaking News featured देश

LIVE: सावधानी बरतते हुए अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे: पीएम मोदी

pm modi 1 LIVE: सावधानी बरतते हुए अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी अपने संबोधन में भारत-चीन विवाद, कोरोना महामारी, चीन को ऐप्स पर भारत में पाबंदी को लेकर बात कर रहे हैं। 1 जुलाई को अनलॉक-2 की प्रक्रिया भी शामिल होने वाली है। इसको लेकर प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/the-enigmatic-budhanikantha-temple-of-nepal-mystery/

  • पीएम मोदी देश को कर रहे संबोधित, इन मुद्दों पर कर रहे चर्चा
  • कोरोना से लड़ते-लड़ते हम अनलॉक-2 तक आ रहे हैं: पीएम मोदी
  • ऐसे समय में अपना ध्यान रखे: पीएम मोदी
  • अनलॉक-1 में सावधानी की प्रक्रिया लापरवाही में बदल गई: पीएम मोदी
  • प्रशासन नियमों को सख्ती से लागू करे: पीएम मोदी
  • मौसम के बदलाव के वक्त अपना ख्याल रखे: पीएम मोदी
  • लॉकडाउन की वजह से हमारी स्थिति अच्छी रही: पीएम मोदी
  • मास्क नहीं लगाने पर एक देश में पीएम पर जर्माना लगा: पीएम मोदी
  • लोगों को लॉकडाउन जैसी सतकर्ता बरतनी होगी: पीएम मोदी
  • हम सब लोकल के लिए वोकल होंगे: पीएम मोदी
  • देश में स्थानीय प्रशासन ऐसी ही चुस्ती से काम करे: पीएम मोदी
  • देश में कोई गरीब भाई बहन भूखा न सोए: पीएम मोदी
  • गरीबों के लिए पौने 2 करोड़ का पैकेज दिया: पीएम मोदी
  • : जन धन योजना में 31 करोड़ रूपये जमा किए: पीएम मोदी
  • 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 करोड़ रूपये जमा कराए:पीएम मोदी
  • 5 किलो गेंहू या चावल मुफ्त दिया गया: पीएम मोदी
  • भारत में कोरोना को लेकर समय पर कदम उठाए गए: पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री कल्याण योजना का विस्तार दिवाली तक होगा: पीएम मोदी
  • नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा: पीएम मोदी
  • 80 करोड़ लोगों को मुफ्त 1 किलों चना भी मिलेगा: पीएम मोदी
  • अब एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यव्स्था होगी: पीएम मोदी
  • हमारे देश के ईमानदार टैक्स दाताओं की वजह से मदद मिली है: पीएम मोदी
  • सावधानी बरतते हुए अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे: पीएम मोदी
  • हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात एक कर देंगे: पीएम मोदी
  • आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए: पीएम मोदी
  • गमछा , फेस कवर, मास्क ये हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही मत बरतिए:पीएम मोदी
  • हम सब ‘लोकल के लिए वोकल’ होंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलजुल कर के, संकल्प के साथ काम भी करना है, आगे भी बढ़ना है: पीएण मोदी

Related posts

MP: मायके जाने की बात पर बौखलाया पति, तलवार से काट दी पत्नी की नाक और स्तन

Aman Sharma

अनंतनाग में इंटरनेट सेवाएं चालू

rituraj

पीएम मोदी के UAE पहुंचने से पहले तिरंगे के रंग से रंगा बुर्ज खलीफा

Rani Naqvi