Breaking News यूपी

लालजी टंडन की प्रतिमा के लोकार्पण का होगा लाइव प्रसारण

WhatsApp Image 2021 07 20 at 7.00.40 PM लालजी टंडन की प्रतिमा के लोकार्पण का होगा लाइव प्रसारण

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम के सभासद से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और दो राज्यों के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण उनकी पहली पुण्यतिथि पर कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के सामने किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर महापौर संयुक्ता भाटिया ने तैयारियों का निरीक्षण किया।

महापौर ने अधिकारियों से मंच व्यवस्थाओं, लोकार्पण के तरीके, गणमान्यजनों, मंत्री, विधायकों, पार्षदों के बैठने के स्थान आदि की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने कार्यक्रम के दौरान अप्रत्याशित बारिश से बचने और त्वरित जलभराव से निपटने के लिए भी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने मीडिया गैलरी का निरीक्षण भी किया और रात में ही समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के लिए व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को निर्देशित किया।

WhatsApp Image 2021 07 20 at 7.01.02 PM लालजी टंडन की प्रतिमा के लोकार्पण का होगा लाइव प्रसारण

महापौर ने बताया कि लखनऊ की सभी विधानसभा के कार्यकताओं को कोरोना माहमारी को देखते हुए लालजी टंडन की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के लिए अलग अलग समय की व्यवस्था की गयी है। ताकि सभी कार्यकर्ता टण्डन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

फेसबुक लाइव के जरिये देख सकेंगे लोकार्पण कार्यक्रम

कोरोना माहमारी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने लालजी टंडन की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में लखनऊवासियों से ऑनलाइन सहभागिता करने के लिए नगर निगम के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण की तैयारियों का जायजा भी लिया। लखनऊवासी नगर निगम के फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ स्वर्गीय लालजी टण्डन के निजी सचिव रहे संजय चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल सचेतक विजय गुप्ता, पार्षद अन्नू मिश्रा, अधिशाषी अभियंता जैदी, अवर अभियंता किशोरी लाल, जोनल अधिकारी सहित व्यवस्था से जुड़े हुए समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

7वें सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का हुआ उद्घाटन, सचिव बोले देश कर रहा रेडियो आंदोलन का नेतृत्व

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री पहुंचे सिविल अस्पताल,कहा ज्यादा से ज्यादा लोग कराये टीकाकरण

sushil kumar

नए साल पर WhatsApp फीचर्स होंगे लाॅन्च, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगी सुविधा

Aman Sharma