Breaking News यूपी

69000 शिक्षक भर्ती मामले में 6000 से अधिक अभ्यर्थियों की आवंटन सूची जारी, 28 से काउंसलिंग

69000 शिक्षक भर्ती मामले में 6000 से अधिक अभ्यर्थियों की आवंटन सूची जारी, 28 से काउंसलिंग

लखनऊ: पिछले कई दिनों से 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े मामले में आगे की प्रक्रिया रुकी हुई थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी सवाल उठ रहे थे। सरकार से जल्द से जल्द इसे पूरा करने की बात कही जा रही थी, इसी क्रम में शनिवार को अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है।

6696 अभ्यर्थियों की आवंटन सूची जारी

शिक्षक भर्ती से जुड़े मामले में जिन अभ्यर्थियों का चयन हो गया था, उनमें से 6696 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची को जारी कर दिया गया है। इसमें अलग-अलग वर्ग के हिसाब से लिस्ट जारी हुई है। ST कैटेगरी में 1135 पद भरे गए हैं, वहीं अनारक्षित पदों में खाली 2833 थे, जिसमें से सामान्य वर्ग में 2257 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

इसके अलावा OBC में 1571 पद खाली थे, जिसमें 2147 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। OBC के 576 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका चयन अनारक्षित श्रेणी में हुआ है। SC कैटेगरी में कुल 1128 खाली पद और ST कैटेगरी में 1164 खाली पद थे, जिसमें से 2292 व्यक्तियों का चयन हुआ है। कुल 6696 चयनित अभ्यर्थियों में महिलाओं की संख्या 2425 है, इसके अलावा 13 शिक्षामित्र, 1208 दिव्यांग अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है।

28 से शुरू होगी काउंसलिंग

सभी चयनित अभ्यर्थी अपने जिले की सूची के आधार पर 28 और 29 जून को काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। इन सभी को उनका नियुक्ति पत्र 30 जून को सौंपा जाएगा। लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह खबर राहत वाली है। आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई।

Related posts

कुंभ मेला 2019: जानिए आखिर मौनी अमावस्या के बीच अब तक कितने श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

Rani Naqvi

लखनऊः सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज पहुंचेगा बहराइच, जानिए वजह

Shailendra Singh

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ने सुनीं फरियादें, अधिकारियों को दिए निर्देश

Shailendra Singh