Breaking News featured यूपी

यूपी में ध्वस्त कर देंगे शराब माफिया का नेटवर्क: आबकारी मंत्री

शराब माफिया

कासगंज। कासगंज में शराब माफिया की करतूत के बाद सरकार हरकत में आ गई है। पूरे प्रदेश में शराब माफिया पर शिकंजा कसने का काम शुरू हो गया है आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार नेटवर्क को नेस्तोनाबूत करके दम लेगी।
यूपी के आबकारी मंत्री
आबकारी मंत्री ने मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। सभी जिलों में पुलिस माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। कासगंज कांड के किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद एक शराब माफिया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। सिपाही के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से 50 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी गई है। आबकारी मंत्री ने कहा कि घटना घटना बेहद हैरान करने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार शराब माफिया तंत्र को नेस्तनाबूद करने के लिए लंबे समय से काम कर रही है। इस अभियान में यूपी पुलिस ने एक हद तक सफलता भी हासिल की है। जो कुछ लोग बचे हैं उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सीएम योगी के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां :मेरठ

Arun Prakash

डेंजर जोन में आया आजमगढ़ का ये क्षेत्र, घाघरा ने दिखाया रौद्र रूप

Shailendra Singh

महाराष्ट्र में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, शिवसेना और बीजेपी के बीच कशमकश

Rani Naqvi