December 3, 2023 3:37 am
खेल featured

प्रकाश पादुकोण को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

prakash paducod sammanit प्रकाश पादुकोण को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण के घर में इस वक्त खुशी का माहौल है।एक तरफ तो दीपिका की फिल्म ने भारी विवाद के बीच भी जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है।वहीं उनके पिता प्रकाश पादुकोण को बैडमिंटन संघ की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया है।

 

prakash paducod sammanit प्रकाश पादुकोण को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

दीपिका पादुकोण और उनके परिवार के लिए ये पल बेहद खास रहा. दीपिका पादुकोण अपनी मां, बहन और पिता के साथ इस समारोह में पहुंची।राष्ट्रमंडल खेलों और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पूर्व विजेता पादुकोण को पहले बीएआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रकाश पादुकोण को प्रशस्ति पत्र, शाल, स्मृति चिन्ह और 10 लाख रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस खास मौके पर उपराष्ट्रपति ने प्रकाश पादुकोण को दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा प्रतिभा का सम्मान करना भारतीय संस्कृति है। प्रकाश को सम्मान करना लोगों को प्ररित करना हैं।खिलाड़ियों को इससे प्रोत्साहन मिलता है।

Related posts

समूह क० ख० ग० की भर्ती विधिवत होगी, नही किया गया कोई बदलाव, विपक्ष कर रहा है भ्रमित: सुनील भराला

Samar Khan

Women Health Tips: महिलाओं को रहना है स्वस्थ, तो डाइट में शामिल करें ये पांच विटामिन

Neetu Rajbhar

अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की

mahesh yadav