featured लाइफस्टाइल

इन टिप्स की मदद से लगायें, अपनी खूबसूरती में चार चांद

glowing skin इन टिप्स की मदद से लगायें, अपनी खूबसूरती में चार चांद

हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है,   यह सिर्फ इसलिए भी जरूरी नहीं हमें लोगों को आकर्षित करना है। यह कई बार महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी  मदद करता है। आज हम आप को बता रहे हैं कुछ ब्यूटी हैक्स जिनकी मदद से आप अपनी ब्यूटी को घर पर ही कम समय में, और निखार सकते हैं।

दांतो की चमक:

 खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले बेहद जरूरी है कि आप हमेशा मुस्कुराती रहें। यह जीवन में सकारात्मकता तो लाता ही है साथ ही हमारे आस-पास के लोग भी हमसे प्रभावित रहते हैं।

एक खूबसूरत हँसी के लिए बेहद जरूरी हो जाता है कि आपके दांत भी हँसते वक्त मोतियों की तरह चमकें। दांतों की सफाई के लिए हम ब्रश तो करते ही है पर कई बार ब्रश करने के बावजूद भी हमारे दांत साफ नहीं रहते।

दांतो की बेहतर सफाई के लिए आप अपने टूथपेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर दांतों को ब्रश करेंगे तो यह आप के दांतो की चमक को बढ़ाने मददगार साबित होगा। लेकिन साथ ही आप को यह पता होना चाहिए कि सोडा का अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल आपके दांतो को हानि भी पहुँचा सकता है। इसलिए सोडा के अत्यधिक इस्तेमाल से बचें।

बालों की देखभाल:

लंबे घने बालों वाली महिला हर किसी को भाती है। साथ ही हर महिला चाहती है कि उसके बाल खूबसूरत हों लेकिन बालों को समय-समय पर शैंपू करना ही बालों की चमक और खूबसूरती के लिए जरूरी नहीं होता। अगर आपको बालों में  डेंड्रफ की परेशानी रहती है तो  इसके लिए प्याज को कद्दूकस कर उसका रस को नारियल तेल के साथ मालिश करें। ये आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। साथ ही बालों की चमक भी बढ़ेगी।

होठों की केयर

गुलाबी होठ  महिला को आकर्षण को बढ़ाते हैं।  अगर आप भी चाहती हैं कि आप के होंठ नेचुरल गुलाबी दिखें तो इसके लिए आपको चुकन्दर का रस मदद करेगा। आप एक बर्तन में वैसलिन को रख माइक्रोवेव या गैस में गर्म करें। आप इसमें चुकन्दर का रस मिला लें। एक कंटेनर में इस मिक्सचर को स्टोर कर लें। आपका पिंक लिप आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर, गुलाबी होंठ लंबे समय तक पा सकती हैं।

Related posts

मसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज

mohini kushwaha

इंडोनेशिया में 2 शक्तिशाली भूकंप से मचा हड़कंप, कांपी धरती

Rahul

बांके बिहारी मंदिर में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बच्चे, बुजुर्ग और बीमार न आएं दर्शन करने, एडवाइजरी जारी

Rahul