September 8, 2024 1:54 am
featured Fitness लाइफस्टाइल

बदलते मौसम के साथ घर-घर पहुंचा सर्दी-जुखाम, जानें बेहतरीन 5 घरेलू उपचार

सर्दी जुखाम बदलते मौसम के साथ घर-घर पहुंचा सर्दी-जुखाम, जानें बेहतरीन 5 घरेलू उपचार

बदलते मौसम के साथ-साथ अब घर-घर सर्दी-जुखाम एक आम बीमारी बनती जा रही है। ऐसे में बड़े हो या बच्चे सभी को यह बीमारी बड़ी जल्दी से संक्रमित कर रही है। वही सर्दी-जुखाम के लिए कोई एक सटीक दवाई नहीं ऐसे में कई ऐसे घरेलू उपचार हैं। जिनसे सर्दी जुखाम को बड़ी जल्दी ठीक किया जा सकता है। तो आज आप सभी के लिए ऐसे पांच घरेलू नुस्खे लेकर आए जिनसे आप काफी कम समय में सर्दी जुखाम से छुटकारा पा सकते हैं।

अदरक

अदरक को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाना जाता है। इसका अलग-अलग प्रकार से सेवन किया जाता है जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है। जिससे सर्दी-खांसी बहुत जल्दी नहीं होती है। इसके सेवन से जी मचलाना, गले में दर्द की शिकायत होना, ठंड से सिरदर्द होना जैसी समस्या में राहत मिल सकती है।

शहद 

अगर आप सूखी खांसी से तंग आ चुके हैं तो शहद का सेवन करें। एक चम्मच शहद के सेवन से आराम मिल सकता है। साथ ही खांसी के साथ कफ से भी तंग आ चुके हैं तो एक चम्मच शहद में आधा चम्मच काली मिर्च खाकर सो जाएं। इसका सेवन रात में ही करें। और सेवन करने के बाद पानी नहीं पिएं। आपको कफ में एक रात में ही आराम मिल जाएगा।

नमक पानी के गरारे 

जी हां, नमक के पानी के गरारे करने से रेस्पिरेटरी समस्याओं के लिए फायदेमंद है। इसका सेवन करने से गले साफ रहते हैं। कई बार ठंड की वजह से गले में टॉन्सिल की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में गरारे करने से बहुत आराम मिल जाता है।

लहसुन 

लहसुन में allicin में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो सर्दी-खांसी के खतरे को कम करने में मदद होगी। साथ ही कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को भी ठंड में लहसुन का सेवन करना ही चाहिए। कच्‍ची लहसुन नुकसान कर सकती है। इसके लिए उसे थोड़े से घी में डालकर सेक लें। जब वह लाल हो जाए तो उसे ठंडा करके खा लें।

मुलेठी 

अगर आपको सर्दी-खांसी जल्दी होती है तो सप्ताह में एक दिन मुलेठी के पानी का सेवन करें। इससे आपको बहुत आराम मिलेगा। साथ ही कफ और किसी प्रकार की खांसी नहीं होगी।

 

Related posts

इस साल के अन्त तक अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित होगा मसूद अजहर !

Rahul srivastava

राजस्थान: तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

Breaking News

कांग्रेस के अधिवेशन से शुरू होगा 2019 का गणित?

rituraj