लाइफस्टाइल

Summer Travel: गर्मियों में घूमने का बना रहे प्लान, तो ये जगह हैं बजट के हिसाब से परफेक्ट

free kasol cafe 1542800948 Summer Travel: गर्मियों में घूमने का बना रहे प्लान, तो ये जगह हैं बजट के हिसाब से परफेक्ट

Summer Travel: गर्मी का मौसम आ गया है। कई शहरों में पारा चढ़ने लगा है। ऐसे में जो लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं, वह इस मौसम में किसी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं। तोे इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

ऋषिकेश
अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह हो सकती हैं। यहां पर 2 दिन और 3 रातें ठहरने पर खाना-पीना मिलाकर 3 हजार से भी कम का खर्चा आएगा।

शिमला-कुफरी
घूमने के लिए शिमला और कुफरी भी अच्छा ऑप्शन है। यहां पर ठहरने के लिए टूर पैकेज ले सकते हैं जो आपको आसानी से 5 से 6 हजार के अंदर मिल जाएगा।

कसोल
बैचलर्स की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक कसोल है। यह चंडीगढ़ और मनाली के पास एक छोटा सा हिल स्टेशन है। अगर बहुत पीक सीजन नहीं चल रहा है तो यहां पर आपको आसानी से 800 से 900 रुपए में होटल मिल जाएगा। खाने पीने को लेकर यह जगह सस्ती है। कम पैसों में ही आप पेटभर खाना आराम से खा सकते हैं।

नैनीताल
झीलों का शहर नैनीताल भी कम पैसों में घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर रहने से लेकर खाने पीने तक के लिए आप अपनी पॉकेट के अनुसार होटल बुक कर सकते हैं। नैनीताल के आस पास भी घूमने वाली कई जगह हैं जहां पर आप खूब मस्ती कर सकते हैं।

पंचमढ़ी
वॉटरफॉल देखने के शौकीन है तो मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। यहां पर दो दिन और दो रात ठहरने के लिए आपको 1000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से होटल मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश: बिजनौर में 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, 3 घायल

Related posts

पंजाबी शादियों में चूड़ा होता है बेहद खास…

shipra saxena

वैज्ञानिकों का दावा हर रोज़ 6 से 10 हजार कदम चलना जरूरी , बढ़ेगी उम्र

Rahul

स्पर्म काउंट को बढ़ाने की क्षमता रखते हैं ये खाद्य पदार्थ, अपनी डाइट में करें शामिल

Rahul