December 11, 2023 12:23 pm
featured लाइफस्टाइल

किन तरीकों से अपने जीवनसाथी को कराएं उनकी गलती का एहसास, आइए जानें

love 2 किन तरीकों से अपने जीवनसाथी को कराएं उनकी गलती का एहसास, आइए जानें

प्यार के बीच तकरार होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। लेकिन कभी-कभी तकरार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि रिश्ते में तनाव आ जाता है। कभी-कभी ये तनाव समय के साथ खत्म हो जाते हैं। लेकिन किसी-किसी मामले में तनाव इस हद तक पहुंच जाता है कि रिश्ते को बचाने की कोई गुंजाइश ही नहीं रहती और फिर ऐसे में रिश्ता खत्म हो जाता है। आप इन तरीकों को अपनाकर जीवनसाथी को उनकी गलती का एहसास करा सकते हैं।

खुद को शांत रखें
किसी भी बात को लेकर झगड़ा करने के बजाए आप शांत हो जाए और बहस न करें। क्योंकि इससे बात बढ़ सकती है और बिगड़ भी सकती है। ऐसे में आप को चाहिए कि आप शांत होकर अपने काम में लग जाएं। आपके पार्टनर को एहसास होगा कि आप उनसे नाराज है। उन्होंने कोई गलती की है।

खुद करें अपना काम
पार्टनर को उनकी गलती का एहसास दिलाने के लिए आप पूरी तरीके से अपने पर डिपेंड हो जाएं, अपने काम में उनकी मदद न लें।

लापरवाही दिखाएं
पार्टनर को उनकी गलती का अहसास कराने के लिए आप उनके प्रति लापरवाह हो जाएं। पहले की तरह अब आप उनके सामानों को उनके स्थान पर न रखें। जब आपका पार्टनर सारी बातें गौर करेगा कि आप इग्नोर कर रहे है, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास जरूर होगा।

बातों को न करें इग्नोर
अगर आपके पार्टनर आपसे बात करने की पहल करते हैं तब आपको उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बल्कि उनकी बातों को सुनकर उन्हें समझााना चाहिए कि आपको भी बुरी लगती हैं उनकी बातें।

ये भी पढ़ें:-

जयपुर में एक साथ 11 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, स्कूल में मचा हड़कंप

Related posts

सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

गुजरात: थाने में पूछताछ के बाद शख्स की मौत, लोगों ने थाने में हमले के साथ लगाई वाहनों में आग

Rani Naqvi

Uttarakhand Budget Session 2022: उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू, विपक्ष ने किया हंगामा, इन मुद्दों पर घेरने की राणनीति

Rahul