लाइफस्टाइल

घर में स्पाइडर प्लांट रखने से होंगे कमाल के फायदे, आइए जानें

spider plant 500x500 1 घर में स्पाइडर प्लांट रखने से होंगे कमाल के फायदे, आइए जानें

घर में इंडोर प्लांट्स को लगाना न सिर्फ आपके घर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि इन पौधों में मौजूद औषधीय गुण भी आपको फायदा पहुंचाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको इंडोर प्लांट्स लगाना पसंद है तो घर में स्पाइडर प्लांट जरूर लगाएं. इससे आपको कई फायदे मिलेंगे।

हवा को शुद्ध करें
स्पाइडर प्लांट को घर में रखने से हवा शुद्ध होगी। घर में स्पाइडर प्लांट लगाने से हवा में में मौजूद हानिकारक केमिकल जैसे टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड को हटाने में मदद मिलती है।

ऑक्सीजन का स्तर बढ़ेगा
घर में स्पाइडर प्लांट रखने से इनडोर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है। सांस से जुड़ी बीमारी के मरीजों के लिए घर में स्पाइडर प्लांट रखना फायदेमंद होगा।

मिलेगा औषधीय गुणों का फायदा
स्पाइडर प्लांट आपके मूड को बूस्ट करने में मददगार होता है। घर में स्पाइडर प्लांट को रखने से मूड में सुधार होगा। ये कोर्टिसोल के स्तर को कम करता है, जो तनाव से जुड़ा एक हार्मोन है। औषधीय गुणों वाला स्पाइडर प्लांट तनाव और डिप्रेशन को दूर करने में मददगार होता है।

रिकवरी में मददगार
स्पाइडर प्लांट को कमरे में रखना तेजी से रिकवरी में भी मददगार होगा। ऐसा माना जाता है कि स्पाइडर प्लांट को मरीज के कमरे में रखने से ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों और तनाव की स्थिति में फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें :-

मुंबई में कोरोना का कहर, 16,420 नए मरीज आए सामने, 7 लोगों की मौत

Related posts

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर चाहिए चमक और खूबसूरती तो अपनाएं ये तरीके

Rahul

इस तरह चमकेगी शादी के पहले दुल्हन की त्वचा…

Anuradha Singh

जानें हरे टमाटर खाना सेहत के लिए कितने फायदेमंद हैं , यहां पढ़े फ़ायदे

Rahul