featured लाइफस्टाइल

अगर आप भी फेस कर रहें हैं सफेद बालों की परेशानी, तो आजमायें ये घरेलू नुस्ख़े

white Hair अगर आप भी फेस कर रहें हैं सफेद बालों की परेशानी, तो आजमायें ये घरेलू नुस्ख़े

आजकल हर कोई सफेद बालों  की  परेशानी फेस कर रहा है। पहले के समय में सफेद बाल उम्र की वजह होते थे। लेकिन आजकल छोटी उम्र में ही सफेद बाल होना  एक आम बात है।

इलका कारण मिलावटी चीजें खाना, औरप्रदूषण, स्‍ट्रेस, बीमारियां, गलत खानपान हो सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलु नुस्खे जिनको अपनाकर आप अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। ताकि आपको बालों में हेयर डाई ना करनी पड़े। तो चलिये जान लेते हैं कुछ आसान से घरेलु नुस्खे।

अदरक

अदरक बालों को काला करने में मदद करती है। इसके लिए अदरक को कद्दूकस कर लें, औप अब इसमें शहद मिलाएं। उसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगायें। बता दें कि इस पेस्ट को आप  हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

आंवला पाउडर

आंवला बालों के लिए रामबाण इलाज माना जाता है। इसके लिए आप आंवले को मसल कर उसकी गुठली निकाल दें और फिर इसे पानी में उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर इसे अपने बालों पर लगाएं। ऐसा करने से बालों का सफेद होना कम हो जाएगा।

नारियल का तेल

बालों को सफेद होने से रोकने के लिए नारियल या फिर आप जैतून का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप आधा कप नारियल या फिर  जैतून के तेल को हल्का गर्म करें। अब इसमें 4 कपूर की टिक्की मिलायें। जब कपूर पूरी तरह से मिक्स हो जाये तो इससे अपने सिर पर मालिश करें।

प्याज का पेस्ट                         

बालों को काला बनाये रखने में प्याज का पेस्ट भी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आप प्याज का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं और इसे एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक घंटे बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से भी सफेद बाल काले हो जाएंगे

 कॉफी का करें इस्तेमाल

बालों को काला करने के लिए चाय या कॉफी को भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  इसके लिए आप पानी में चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक उबालें। अब इसे अपने बालों पर लगा लें। अगर आप अपने  बालों का रंग काला चाहते हैं तो  चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें, और  अगर आपको ब्राउन कलर चाहिये तो कॉफी पाउडर का यूज करें।

Related posts

यूपी: मुठभेड़ में मारा गया 55 हजार का इनामी बदमाश ‘विकास खुजली’

Pradeep sharma

UP News: मां विंध्यवासिनी मंदिर में पुलिस और पुरोहित भिड़े, वीडियो वायरल

Rahul

Republic Day 2023 Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर जाने से बचें

Rahul