लाइफस्टाइल

फॉलो करें ये आसान टिप्स और पायें इची स्कैल्प से छुटकारा

baalo फॉलो करें ये आसान टिप्स और पायें इची स्कैल्प से छुटकारा

अगर आप भी अपनी इची स्कैल्प से परेशान हैं तो आप अपना सकते हैं ये आसान से घरेलु टिप्स, जिनको लगाना भी आसान है और बनाना भी। तो चलिये जानते हैं कि उनको कैसे आप इस्तांल कर सकते हैं और अपनी इची स्कैल्प से छुटकारा पा सकते हैं।

skalp फॉलो करें ये आसान टिप्स और पायें इची स्कैल्प से छुटकारा

अगर आप भी अपनी इची स्कैल्प से परेशान हैं तो आप अपना सकते हैं ये आसान से घरेलु टिप्स, जिनको लगाना भी आसान है और बनाना भी। तो चलिये जानते हैं कि उनको कैसे आप इस्तांल कर सकते हैं और अपनी इची स्कैल्प से छुटकारा पा सकते हैं।

नारियल का तेल बालों में नमी को संतुलित बनाये रखने का काम करता है।  नारियल के तेल को अपने बालों में 10 सेकेंड तक लगायें और बालों को धो लें। ऐसा आप वीक में दो बार कर सकते हैं।

एलोवेरा को भी बालों के लिये काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिये आप  एलोवेरा जेल को सीधे अपने स्कैल्प पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं। और फिर पानी में धोने  लें।

बादाम का तेल में स्कीन की केयर के लिये अच्छा स्रोत्र माना जाता है जो कि बालों को पोषण देने का काम करता है। इसके लिये बादाम के तेल को गर्म करके अपने बालों  लगायें और 30 मिनट के बाद ऐप अपने बालों को धो लें ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

ब्राह्मी तेल: बालों को  घना और चमकदार बनाता है। । प्राचीन जड़ी-बूटियों को आयुर्वेद में हीलिंग जड़ी बूटी के रूप में भी जाना जाता है जो ब्राह्मी, आंवला और भृंगराज हैं और तंत्रिकाओं और मस्तिष्क कोशिकाओं को शांत, ठंडा और दोबारा से हील करता है।  इस तेल को आधें घंटे लिये लगायें और फिर नार्मल पानी से धो लें।

Related posts

सोशल मिडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना रिश्ते के लिए बन सकता है खतरा

Vijay Shrer

गुलाब का फूल देकर करें इजहार-ए-मोहब्बत

kumari ashu

इस तरह के 10 सपने देते ऐसे खतरनाक संकेत, पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Rani Naqvi