September 23, 2023 3:57 am
लाइफस्टाइल

इन घरेलु नुस्खों को अपनाकर अब एक दिन में पिम्पल्स को कहें बॉय- बॉय

diwali skin care इन घरेलु नुस्खों को अपनाकर अब एक दिन में पिम्पल्स को कहें बॉय- बॉय

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलु टिप्स जिनको अपनाकर आप अपने पिम्पल्स को दूर भगा सकते हैं। कई बार पिपंल ठीक तो हो जाते हैं लेकिन अपने निशान छोड़ जाते हैं। लेकिन आज हम जो टिप्स बताने जा रहे हैं उनको अपनाकर आप पा सकते हैं बेदाग चेहरा तो चलिये जानते हैं कि क्या करना होगा आपको ताकि आप दिख सकें खूबसूरत।

beauty tips

टूथपेस्ट
टूथपेस्ट पिम्पल्स को भगाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है, टूथपेस्ट लगाकर सोने से पिम्पल का साइज काफी हद तक कम हो जाता है और आपके चेहरे पर निशान भी नहीं  पड़ते।

टी ट्री ऑयल-
टी ट्री ऑयल-अगर आपको ऑयली स्किन की परेशानी है तो बार-बार पिम्पल होना आम परेशानी है। इसके लिये आपको टी ट्री ऑयल लगाना चाहिए।टी ट्री ऑयल को गुलाब जल में मिक्स करके लगाने से भी पिम्पल ठीक हो जाते हैं।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें फिर इसे पिम्पल पर तकरीबन पांच मिनट के लिये लगा रहने दें, फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लें। ऐसा करने से पिम्पल काफी हद तक कम होने लगेंगे।

लहसुन

लहसुन लगाने से भी पिम्पल ठीक होने लगते हैं, साथ ही निशान भी नहीं पड़ता। इसके लिये आपको लहसुन का पेस्ट बनाकर पिम्पल पर लगाना चाहिये, ध्यान रखें कि अगर  आप जलन महसूस करें तो ठंडे पानी से धो लें।

 

Related posts

बदलते मौसम की बीमारियों से बचना है तो करिए ये उपये, नहीं होंगे बीमार

Rani Naqvi

आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपने बालों की ग्रोथ तो अपनाएं ये तरीके , मिलेगा लाभ

Rahul

बसंत पंचमी पर खुद को ऐसे दे ट्रडीशनल लुक

shipra saxena