Life Style Travel पर्यटन लाइफस्टाइल

मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

1 E2KkrzlnTYe7PS3NfAnbIA मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

 

बरसात के मौसम में केरल की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक रहती है। कोच्ची या हो वायनाड, मुन्नार हो या कुमारकोम किसी भी जगह का प्लान बनाएं भरपूर एंजॉय करेंगे।

 

download 5 मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

वैसे मानसून में कोच्चि शहर से महज 73 किलोमीटर की दूरी पर अथिरापल्ली वॉटरफॉल का भी नजारा इस दौरान मंत्रमुग्ध करने वाला होता है।

यह भी पढ़े

 

आलिया भट्ट के नए फोटोशूट ने मचाया कहर , इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की शेयर

मानसून में वेकेशन के लिए दार्जलिंग जाने का आइडिया भी बेस्ट रहेगा। यहां घूमने-फिरने के बहुत सारे ऑप्शन हैं। जापानी मंदिर, चाय बगान, रॉक गार्डन में नेचर के साथ फोटोग्राफी का भी आनंद लिया जा सकता है।

 

alleppey abhisheka kumar wikicommons मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

 

मेघालय बारिश के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि मेघालय में सबसे अधिक बारिश होती है। मेघालय में छोटे-बड़े कई वॉटरफॉल हैं जिन्हें देखने का असली मजा मानसून में ही आता है। इसके अलावा यहां आकर आप एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव को भी देख सकते है।

 

free kasol cafe 1542800948 मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

 

तमिलनाडु स्थित कोडाइकनाल भी मॉनसून में घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। बारिश के दौरान यहां की हरियाली काफी बढ़ जाती है। यहां आकर आप ट्रेकिंग, बोटिंग और भी कई तरह के एडवेंचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। डेविल्स किचन, कोकर्स वॉक, कोदई झील और पिलर रॉक घूमने के काफी अच्छे ऑप्शन हैं।

 

images 1 मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

 

मानसून में पुणे और मुंबई के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो घूमने के लिए एकदम बेस्ट हैं। खासतौर से रोड ट्रिप के लिए। यहां की हरियाली और प्राकृतिक नजारे बारिश के बूंदों से और ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं।

 

1 E2KkrzlnTYe7PS3NfAnbIA मानसून के मौसम में जाना है घूमने तो इन जगहों की करें प्लानिंग

Related posts

नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी, जम्मू में एलर्ट जारी, पाक जवानों की करतूत आई सामने

bharatkhabar

साल 2021 देते जा रहा है हमें जीवन के 5 बड़े सबक

Neetu Rajbhar

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सचिव मिनाक्षी सुन्दरम प्रेस वार्ता में करेंगे योजनाओं पर खुलासा

piyush shukla