बिज़नेस

अगर पॉलिसी चुनने में हो गई गलती, तो जाने कैसे कराएं बंद

insurance अगर पॉलिसी चुनने में हो गई गलती, तो जाने कैसे कराएं बंद

जीवन बीमा पॉलिसी काफी सोच और समझकर लेना चाहिए क्योंकि एक गलती अपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए अपनी जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सही पॉलिसी का चयन करें। कई बार ऐसा होता है कि लोग पॉलिसी ले तो लेते हैं लेकिन सही नहीं होती है। अगर आपने भी गलत पॉलिसी चुन ली है तो घबराएं नहीं आपके पास अप्शान है कि उसे कैसे बंद कर सकते हैं।

गलत पॉलिसी चुनने के कारण

इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे की हम बीमा एजेंट की बात पर आंख मूंद कर यकीन करें।
बीमा एजेंट पॉलिसी को लेकर जो दावे करता है उसे क्रॉस चेक न करें।
ऐसा भी होता है कि आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त जो कि किसी बीमा कंपनी का एजेंट भी हो, आपको कोई पॉलिसी बेचे और आप रिश्ते की कद्र करते हुए बिना किसी सवाल के पॉलिसी खरीद लें।

पॉलिसी लेने से पहले खुद हासिल करें जानकारी

जब भी पॉलिसी लें तो पहले खुद से हर जानकारी हासिल करें।
सबसे जरूरी है कि अपने और परिवार की जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी लें।
कई पॉलिसी के बीच अच्छी तरह तुलना करें।
विभिन्न पॉलिसियों का प्रीमियम, क्लेम सेटलमेंट रेश्यो, कुल कवर राशि और मिलने वाली सुविधाओं के बीच तुलना करनी चाहिए।
इस काम के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स की भी मदद ली जा सकती है।

गलत पॉलिसी खरीद ली है तो न हों परेशान

आपने अगर गलत पॉलिसी खरीद ली है तो परेशान न हों। बीमा कंपनियां पॉलिसी बेचने के बाद ग्राहकों को 15 दिन का ‘फ्री लुक पीरियड’ (Free look period) की सुविधा देती है। ‘फ्री लुक पीरियड’ की अवधि पॉलिसी डॉक्युमेंट (policy document) मिलने से लेकर 15 दिन तक होती है।

पॉलिसी रद्द कराने पर कटेगा पैसा

पॉलिसी रद्द कराने पर बीमा कंपनी पॉलिसी से जुड़े कुछ खर्चों को काट लेती है और प्रीमियम की बाकी रकम आपको वापस कर देती है।

Related posts

जनवरी 2019 तक आईआईपी की वृद्धि दर 4.4 फीसद दर्ज की गई: सरकार

bharatkhabar

एसबीआई कार्ड को 25 फीसदी वृद्धि दर की उम्मीद

bharatkhabar

बजट 2021 से पहले योगी ने किया प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद, बताया प्रेरणा स्रोत

Aditya Mishra