Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य वायरल

त्योहारी सीजन में LIC दे रहा होम लोन पर बेहतर रिटर्न, जल्दी उठायें फायदा

LIC bima त्योहारी सीजन में LIC दे रहा होम लोन पर बेहतर रिटर्न, जल्दी उठायें फायदा

मुंबई। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसीएचएफएल) ने आज होम लोन ग्राहकों के लिये स्‍पेशल फेस्टिव ऑफर लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक सिर्फ 8.35% की आकर्षक दर पर होम लोन्‍स का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को लोन वितरण की फीस पर फुल रिफंड भी मिलेगा।

स्‍पेशल फेस्टिव ऑफर 1 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर 2019 के बीच किये गये लोन आवेदनों और 31 दिसंबर 2019 तक या इससे पहले दी जाने वाली लोन की पहली किश्‍त पर उपलब्‍ध होगी।

होम लोन की नई दरें महिला ऋणियों (उधारकर्ताओं) के लिये 50 लाख रूपये तक के लोन के लिये 8.35% और 50 लाख से ऊपर एवं 5 करोड़ तक के लोन के लिये 8.45% से शुरू होंगी। अन्‍य उधारकर्ताओं को 5 प्रतिशत अतिरिक्‍त देना होगा यानी कि उनके लिये नई दर 50 लाख रूपये तक के लोन के लिये 8.40% होगी। इसके साथ ही उधार लेने वालों द्वारा अदा की गई प्रोसेसिंग फीस को लोन के पहली किश्‍त देने के बाद मूल राशि में समायोजित कर दिया जायेगा।

श्री सिद्धार्थ मोहंती, मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं सीईओ, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने कहा, ”भारत में त्‍योहारों को कोई भी नई चीज खासतौर से नया घर खरीदने के लिये बेहद शुभ समय माना जाता है। इस ऑफर के जरिये हम इन नई शुरूआतों को यादगार बनाना चाहते हैं। हम सरकार के ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिये आवास’ के विजन को भी पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं और इस तरह के ऑफर्स से  सरकार के विजन को जल्‍द ही साकार करने में सेक्‍टर को मदद ही मिलेगी।”

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के विषय में

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड भारत में विशालतम गृह वित्त कंपनियों में से एक है. इसके अधीन पूरे देश में  कार्यालयों का एक सबसे व्यापक नेटवर्क है और दुबई तथा कुवैत में इसके प्रतिनिधि कार्यालय हैं. इसके अलावा, यह कंपनी अपनी अनुषंगी एलआईसीएचएफएल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की शाखाओं के माध्यम से भी अपने उत्पादों का वितरण करती है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को वर्ष 1989 में लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन द्वारा प्रमोट किया गया था और इसका सार्वजनिक निर्गम 1994 में किया गया था. इस कंपनी ने अपना पहला जीडीआर ऑफरिंग 2004 में लांच किया था. इस कंपनी को क्रिसिल और केयर से सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त है जो इस बात का प्रमाण है कि इसके पास ब्याज का हिसाब और मूलधन की चुकौती की सर्वोच्च क्षमता है।

Related posts

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को होगा चुनाव

Breaking News

दिल्ली को प्रदूषण से मिली राहत, इमरजेंसी से बाहर हुए दिल्ली-एनसीआर

Rani Naqvi

दिल्ली के एम्स से महंगा हुआ ऋषिकेश एम्स में इलाज कराना

piyush shukla