जम्मू - कश्मीर देश

एलजी ने पुलवामा में विकास कार्य शुरू कराए

lg development एलजी ने पुलवामा में विकास कार्य शुरू कराए

कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

manoj lg एलजी ने पुलवामा में विकास कार्य शुरू कराए

भारत खबर, जम्मू कश्मीर

उपराज्यपाल ‘एलजी‘ मनोज सिन्हा ने आतंकवादग्रस्त साउथ कश्मीर के पुलवामा में दौरा करके करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की समीक्षा की। एलजी ने 20 प्रोजेक्ट की समीक्षा की और सात प्रोजेक्ट का ई फाउंडेशन रखा। एलजी पिछले कई दिनों से कश्मीर के हर जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को पुलवामा में विकास कार्यों  की समीक्षा के लिए अधिकारियों से बैठक की। बैठक के दौरान 40.86 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी और अधिकारियों से कहा कि इन प्रोजेक्ट पर तय समय सीमा पर काम पूरा होना चाहिए। एलजी ने क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की और क्षे़त्र के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और विकास को लेकर कई समस्याओं को उजागर किया। एलजी ने मौके पर ही उनकी समस्याओं के निपटारे के आदेश दिए।

बस सेवा बंद होने से नहीं जा पाए पीओके
जम्मू। पाक अधिकृत कश्मीर ‘पीओके‘ से कश्मीर में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए लोगों के प्रतिनिधिमंडल से भी उपराज्यपाल ने मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना। प्रतिनिधिमंडल में महिलाएं शामिल थी। उन्होंने एलजी को बताया कि वह कई माह से कश्मीर में ही अटके हैं। उनका परमिट भी समाप्त हो गया है और घर वापस नहीं जा पा रहे हैं। भारत पाक सीमा पर तनाव है और बस सेवा भी बंद हैं। उनके लिए पीओके जाने की वैकिल्पक व्यवस्था की जाए। एलजी ने पीओके के निवासियों की बात को सुना और कहा कि वह उनकी समस्या को केंद्र के समक्ष उठाएंगे। फिलहाल उरी से राह ए मिलन और पुंछ के चक्का द बाग से बस सेवा रद की गई है। सीमा पर तनाव समाप्त होने के बाद बस सेवा शुरू होगी और उन्हें पीओके भेज दिया जाएगा।

Related posts

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी, जाने कौन किससे कितना आगे

Rani Naqvi

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद ट्विटर पर भड़के लालू यादव

kumari ashu

आज एसोचैम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, रतन टाटा को मिलेगा पुरस्कार

Shagun Kochhar