featured देश राज्य

ममता की पीएम से गुहार, चिट्ठी लिखकर मांगी मदद, कहा- टीका खरीदने में करें मदद

mamta banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक स्तर पर जोरों पर है। राजनीतिक दल अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं, इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर पत्र लिखकर कोरोना के टीकों को खरीदने में मदद की मांग की है। ममता ने कहा कि राज्य में चुनाव और बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव से पहले लोगों का टीकाकरण कर दिया जाए। बंगाल सरकार चाहती है कि सभी को मुफ्त में वैक्सीन दिया जाए।

mamta lettar ममता की पीएम से गुहार, चिट्ठी लिखकर मांगी मदद, कहा- टीका खरीदने में करें मदद

पीएम मोदी से ममता की अपील

ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देना चाहती है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि टीकों की खरीद में हमारी मदद करें जिससे की राज्य के लोगों को मुफ्त में यह वैक्सीन दिया जाए.” उन्होंने वैक्सीन की खरीद के लिए केंद्र से जानकारी भी मांगी है।

पहले भी फ्री वैक्सीन का कर चुकी हैं जिक्र

चुनाव से पहले ममता बनर्जी का यह पत्र सियासी दांव माना जा रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से पत्र को लेकर अभी तक कोई बयान सामाने नहीं आया है। फ्री वैक्सीनेशन को लेकर ममता बनर्जी पहले ही बड़ा ऐलान कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन देने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

Related posts

राजस्थान चुनाव को लेकर क्या बीजेपी है तैयार…जाने चुनावी रणनीति

mohini kushwaha

सावन के पहले सोमवार में काशी में लगा शिव भक्तों का तांता, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

Ankit Tripathi

सपा-बसपा गठजोड़ पर लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा विचार किया जाएगा: पी. चिदंबरम

Rani Naqvi