बिहार featured

बिहार: नीतीश,मोदी सहित इनको मिलेगा MLC सदस्य प्रमाणमत्र

07 11 बिहार: नीतीश,मोदी सहित इनको मिलेगा MLC सदस्य प्रमाणमत्र

ऩई दिल्ली। बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों के होने वाले चुनावों में आज नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि है। बता दे कि बिहार में विधान परिषद की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं और ऐसा माना जा रहा हैं कि सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है क्योकि नामांकन करनेवाले सदस्यों की संख्या भी इतनी ही है इसलिए बिना विरोध के सभी निर्वाचित होनेवाले सदस्यों को गुरुवार को प्रमाणपत्र दे दिया जायेगा। बता दे कि बिहार विधानसभा के सचिव को इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद इन सभी निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

07 11 बिहार: नीतीश,मोदी सहित इनको मिलेगा MLC सदस्य प्रमाणमत्र

इन्हें मिलेगा विधान परिषद सदस्य प्रमाणपत्र
बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए जिनको विधान परिषद सदस्य के रूप में प्रमाणपत्र दिया जायेगा, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डॉ. रामचंद्र पूर्वे, संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्र, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष कुमार सुमन के नाम शामिल हैं।

तीसरी बार निर्वाचित होंगे नीतीश
बता दे कि बिहार में विधान परिषद सदस्य के रुप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुने जायेंगे। बता दे कि नीतीश कुमार पहले ऐसे सदस्य नहीं हैं जो विधान परिषद का सदस्य रहते हुए मुख्यमंत्री बने हैं। इसके पहले महामाया प्रसाद, भागवत झा आजाद, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी विधान परिषद की सदस्य रहते हुए मुख्यमंत्री बने थे।

पहली बार ये चेहरे रखेगें कदम
निर्वाचित होनेवाले छह नये चेहरे पहली बार परिषद में रखेंगे कदम : बिहार विधान परिषद में निर्वाचित होनेवाले कुल 11 सदस्यों में छह नये चेहरे हैं, जो पहली बार सदन में कदम रखेंगे। विधान परिषद में पहली बार कदम रखनेवालों में संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्र, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष कुमार सुमन शामिल हैं. हालांकि, डॉ रामचंद्र पूर्वे को लंबे समय के बाद फिर से

Related posts

शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे प्रशांत किशोर, मिशन 2024 पर हुई चर्चा

pratiyush chaubey

बिजली सुधार पर केजरीवाल सरकार ने अंबानी को किया तलब

bharatkhabar

सुशांत केस में हुई ईडी की एंट्री, अब नहीं बचेंगी रिया चक्रवर्ती?

Rozy Ali