featured बिहार राज्य

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रेप कांड को लेकर लेफ्ट-आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रेप कांड को लेकर लेफ्ट-आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद

नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रेप कांड को लेकर बिहार में आज लेफ्ट और आरजेडी ने बंद बुलाया है। बंद के दौरान लेफ्ट और आजेडी कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के भुनेश्वरी चौक के पास जाम लगाया। इस दौरान कार्यकर्ता हाईवे पर धरने पर बैठ गए जिससे वाहनों की आवाजाही करीब 1 घंटे तक बाधित रही। इसके साथ ही जहानाबाद में जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया।

bihar closed मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रेप कांड को लेकर लेफ्ट-आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद

 

बंद के दौरान बवाल की खबरें भी सामने आ रही हैं। आरपीएफ जवानों से प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक की भी बात समाने आ रही है। लेफ्ट और आरजेडी के कार्यकर्ता दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय व्यवसाइयों ने भी समर्थन में दुकानें बंद रखीं है। बंद का असर समस्तीपुर में भी देखने को मिल रहा है, यहां लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 28 पर आवाजाही रोक दी है। इसके साथ ही कई जगह उग्र प्रदर्शन भी देखने को मिला है।

 

ये भी पढें:नीतीश सरकार का फैसला, मुजफ्फरपुर मामले की सीबीआई करेगी जांच

 

 

सीबीआई मुजफ्फरपुर जिले के शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों से हुई कथित तौर पर रेप के मामले में फॉरेंसिक जांच कराएगी। मामले में आश्रय गृह के कर्मियों पर ही वहां रह रही लड़कियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है।

 

पीआईबी ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार की मान्यता रद्द कर दी है। वह हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में प्रकाशित होने वाले अखबारों का मालिक है। दरअसल, यह आरोप है कि बड़े पैमाने पर सरकारी विज्ञापन पाने के लिए इन अखबारों के सर्कुलेशन का आंकड़ा बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया था।

 

ये भी पढें:

 

मुजफ्फरपुर रेप मामला को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
मुजफ्फरपुर मामला: तेजस्वी यादव ने कसा सीएम नीतीश पर तंज कहा, चाचा ये रिश्ता क्या कहलाता है

By: Ritu Raj

Related posts

बीजापुर: नक्सलियों ने CRPF जवान राकेश्वर सिंह को 6 दिन बाद छोड़ा

pratiyush chaubey

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचना हुआ आसान, पीएम मोदी ने 8 ट्रेंनो को दिखाई हरी झंडी

Aman Sharma

भारत: जनसंख्या विस्फोट पर लगा लगाम? देश में पहली बार पुरुषों से अधिक हुई महिला आबादी

Neetu Rajbhar