featured दुनिया

जाने सीजी रोबो के बारे में जिसका इस्तेमाल आतंकवादी अल बगदादी को मारने के लिए ऑपरेशन में किया गया

robot जाने सीजी रोबो के बारे में जिसका इस्तेमाल आतंकवादी अल बगदादी को मारने के लिए ऑपरेशन में किया गया

नई दिल्ली। “यह एक फिल्म के लिए बनाया गया सीजी रोबो नहीं है। यह असली यूएस डेल्टा फाॅर्स “रोबोट” है, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी अल बगदादी को मारने के लिए ऑपरेशन में किया गया था। लाइव गोला बारूद के साथ डेमो में भाग लेने वाले इन सैनिकों को सलाम। रोबोट पर पूर्ण विश्वास है…इस मशीन के बारे में सीखना…काफी भयानक है। यह व्हाट्सअप से प्राप्त हुआ।”-अनुवादित, इस संदेश को सोशल मीडिया में एक लड़ाकू रोबोट के वीडियो के साथ साझा किया जा रहा है।

इस रोबोट का इस्तेमाल ISIS प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को मारने के लिए किया गया, इस दावे से यह वीडियो फेसबुक पर काफी बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है। RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को यह कहते हुए ट्वीट किया कि, “मानव बनाम मशीन में असली सवाल क्या यह नहीं है कि मशीन सोच सकती है? यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड्स ‘combat robot’ (लड़ाकू रोबोट) से सर्च करने पर हमें 26 अक्टूबर को Corridor द्वारा अपलोड किया गया समान वीडियो मिला। वीडियो का शीर्षक था, नया रोबोट सैनिको को पुराना बनाता है। 

बता दें कि कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया था कि यह रोबोट CGI के प्रभाव से बनाया गया है यूट्यूब पर दूसरी बार कीवर्ड ‘Bosstown Dynamics cgi robot’ से सर्च करने पर, हमें Corridor का एक अन्य वीडियो मिला, जिसमें वह इस इस बात का वर्णन करते हैं कि इस रोबोट को कैसे डिजिटली बनाया गया। उसके दूसरे दिन यानि कि 27 अक्टूबर को अपलोड किये गए अन्य वीडियो में लिखा है कि, हमने CGi से लेकर नकली रोबोट तक का इस्तेमाल किया”डिजिटल रूप से बनाये गए ‘लड़ाकू रोबोट’ का वीडियो सोशल मीडिया में इस झूठे दावे से साझा किया गया कि अमेरिकी डेल्टा सेना ने इस रोबोट का इस्तेमाल ISIS प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को मारने के लिए किया था।

Related posts

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

bharatkhabar

कावेरी जल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई,अा सकता है अहम फैसला

Vijay Shrer

सीरम के वैक्सीन कोविशील्ड पर नया विवाद, कोर्ट ने भेजा नोटिस!

Shagun Kochhar