Breaking News देश राज्य

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें कितनी होगी इंश्योरेंज राशि

aea9a417 3c29 4a11 950b 728481769ef6 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें कितनी होगी इंश्योरेंज राशि

नई दिल्ली। आज के समय में व्यक्ति की जान का कुछ भी नहीं पता है कि वह किसी दिन अपनी जिंदगी से अलविदा कह दे। देश में आए दिन सड़क हादसे, रेल हादसे और संक्रमण से हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं। आदमी की जिंदगी एक खिलौना बनकर रह गई है। जिसके चलते सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लाूग की गई थी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 70 वर्ष के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। हर समय व्यक्ति की जान को जोखिम बना रहता है।

बता दें कि आए दिन के देश में कहीं न कहीं से हादसों की खबर सुनने को मिल ही जाती है। जिससे पूरा परिवार बिखर जाता है। परिवार में अगर उस व्यक्ति की मौत हो जाती है जो पूरे परिवार को संभालता है तो उस समय परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है। क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक हो जाती है। सरकार द्वारा परिवार को कुछ आर्थिक मदद देने के लिए एक योजना शुरू की गई थी। जिसका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना था। ये तो सब जानते है कि जीवन बीमा की कितना महत्व है। अगर आनकी आमदनी इतनी नहीं है कि आप बीमा कंपनियों के प्रिमियम अदा कर सकें तो इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है। क्योंकि कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत आपको हर महीने 1 रुपया प्रिमियम अदा करना होगा और सालभर में मात्र 12 रुपये। जिसके चलते अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है या फिर वह पूर्ण विकलांगता होने पर सरकार नाॅमिनी को 2 लाख रुपये देगी। 31 मार्च 2019 तक 15 करोड़ से अधिक लोग इस योजना के तहत कवर हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार यदि इस योजना के तहत समय पर प्रिमियम जमा नहीं किया गया तो पाॅलिसी रद्द हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए सेंविग अकाउण्ट होना जरूरी है। इसी के साथ यदि बैंक अकाउण्ट बंद हो गया हो तो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।

Related posts

सबरीमाला मंदिर: भाजपा-आरएसएस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प जारी, 5700 लोग गिरफ्तार

Ankit Tripathi

30 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा पेंशन सप्ताह, संतोष गंगवार ने गिनाये फायदे

Trinath Mishra

राहुल से मिलने की खबरों को हार्दिक ने किया खारिज, ‘मिलूंगा तो सारे देश को बताकर मिलूंगा’

Pradeep sharma